पंडेर के चंबल प्लांट से 45 गांवों में रोज जलापूर्ति दो साल से कस्बे में 48 घंटे में मिल रहा है पानी  



बनास नदी किनारे बसे पंडेर गांव के चारभुजा मोहल्ले में 20 साल से लोगों को पीने का पानी नहीं मिल रहा है। कस्बे के बाकी एरिया में 48 घंटे में जलापूर्ति हो रही है। यह सप्लाई भी नियमित नहीं है। लोगों को दो किलोमीटर दूर कुओं से पानी लाना पड़ रहा है। पंडेर में करीब 1100 नल कनेक्शन हैं। संपत कुमार कंठ ने बताया कि वर्ष 2008 में तत्कालीन सरपंच मंजू देवी मीणा के कार्यकाल में चारभुजा मोहल्ले में एक हैंडपंप खुदवाया थाए लेकिन इसमें फ्लोराइडयुक्त पानी हैं। चंबल परियोजना के प्लांट से महज 400 मीटर दूर चारभुजा मोहल्ले में लोगों को पानी नहीं मिल रहा है। कस्बे की आबादी करीब दस हजार है। डेढ़ लाख लीटर गेलन क्षमता वाली टंकी व 5 लाख 10 हजार लीटर क्षमता का चंबल प्लांट है। इसके बावजूद चारभुजा मोहल्ले में 20 साल से पानी नहीं पहुंच रहा है। जबकि 2021 से चंबल प्लांट पंडेर से 45 गांवों में जलापूर्ति कर रहा है। चंबल प्लांट से महज 400 मीटर दूर चारभुजा मोहल्ले में सप्लाई नहीं पहुंच रही। जनवरी 2022 में जल जीवन मिशन योजना में नल कनेक्शन के लिए ग्रामीणों ने 2400 रुपए जमा करवाए। डेढ़ वर्ष बाद भी इस मोहल्ले में पाइप लाइनें नहीं बिछी ,बनास नदी के कुएं में भी पर्याप्त पानी होने के बावजूद लोग परेशान हैं।

  1. कस्बे के चारभुजा मोहल्ले में चंबल की लाइनें नहीं डालने से लोग 2 किमी दूर से पानी ला रहे हैं।
  2. बनास नदी और चंबल परियोजना भी नहीं बुझा पा रही प्यासए टैंकर मंगवाने पड़ रहे ।
  3. बनास नदी के कुएं में पर्याप्त पानीए अव्यवस्था से नहीं मिल रहा पानी।
  4. वर्ष 2021 से पंडेर में चंबल परियोजना के प्लांट से पानी की सप्लाई शुरूए लेकिन चारभुजा मोहल्ले में पाइप लाइन नहीं बिछाई।
  5. जनवरी 2022 में लोगों ने जल जीवन मिशन में 2400 रुपए की रसीदें कटवाई ,लेकिन नल कनेक्शन नहीं दिए।

● पंडेर चंबल पंप हाऊस में 5 लाख 10 हजार लीटर पानी क्षमता का पंप हाऊस है। जिससे वर्ष 2021 से 45 गांवों में पानी सप्लाई होता है। अभी पंडेर क्षेत्र में 48 घंटे के अंतराल में पानी की सप्लाई हो रही है। गांवों में पाइप लाइन बिछाने का काम जलदाय विभाग का है। 

-ओमप्रकाश अजमेरा ,अधिशासी अभियंता, चंबल परियोजना जहाजपुर

■ चारभुजा मोहल्ले में पाइप लाइन नहीं बिछाने का कारण पता नहीं। पूर्व अधिकारियों द्वारा स्वीकृत पाइप लाइनें डल चुकी हैं। फिर भी कहीं लाइनें छूट गई होगी तो उच्चाधिकारियों को बताकर नई पाइप लाइन स्वीकृत करवाकर जल्द नल कनेक्शन दे दिए जाएंगे।

-विकास कुमार जैन ,सहायक अभियंता, जलदाय विभाग जहाजपुर