मोदी ग्राउंड में भागवत कथा पूर्णाहुति पर निकाली सनातन यात्रा


भीलवाड़ा

  • सनातन धर्म का लक्ष्य किसी को मिटाना या दुःख देना नहीं है ,पर कोई हमें मिटाने की बात करें तो ऐसा होने नहीं देंगे ,सनातन से महान कोई धर्म नहीं है। धर्म ही नहीं बचा पाए तो जाति का क्या करेंगे।


  • यह बात  देवकीनंदन ठाकुर महाराज ने शनिवार को आरसी व्यास कॉलोनी स्थित मोदी ग्राउंड में विश्व शांति सेवा समिति के तत्वावधान में सात दिवसीय श्रीमद् भागवत कथा  ज्ञान गंगा महोत्सव के अंतिम दिन विभिन्न प्रसंगों का वाचन करते हुए कही। इस दौरान द्वारिका लीलाए सुदामा चरित्रए परीक्षित मोक्ष प्रसंगों का वाचन करने के साथ अंत में व्यास पूजन पूर्णाहुति हुई। कथा के दौरान भजनों पर श्रद्धालु थिरकते रहे पूर्णाहुति पर भक्तों के संग कथा स्थल मोदी ग्राउंड से देवरिया बालाजी तक सनातन यात्रा देवकीनंदन ठाकुर महाराज के सानिध्य में निकाली गई। कथावाचक ठाकुर खुली जीप में सवार थे। 

आयोजन समिति के संयुक्त सचिव दिलीप काष्ट ने बताया कि अंतिम दिन हनुमान टेकरी के महंत बनवारी शरण काठियाबाबा, शिवनारायण ,अनिल दरक, फूलचंद दरक, सुभाष दरक, विद्यासागर, विजय दरक, सुरेश कुसुम जाजू ,मेवाड़ क्षत्रिय महासभा जिलाध्यक्ष   कुलदीपसिंह, रंजना कोठारी, प्रतिभा मंडोवरा,कैलाश अटल, अतुल श्रीमाली, प्रकाश पोरवाल, सुरेश पोरवाल ,जगदीश मूंदड़ा, सुशील बांगड़, रामनारायण लड्ढा, पंकज नागौरी, सुशील सिद्धार्थ गोखरू सुरेंद्र डांगी ,दिलीपसिंह राणावत ,संदीप पोरवाल ,अशोक बाहेती ,रामकिशन सोनी ,गौरव सोनी ,सुनील बियाणी ,आदित्य मालीवाल ,कैलाश चौधरी ,भगवंतीदेवी काबरा ,जगदीश काबरा  ,श्याम शर्मा ,अमित टांक  ,श्यामसुंदर नौलखा  ,देवजी गुर्जर ,शोभाग खंडेलवाल ,जगदीश खंडेलवाल ,रामेश्वर खंडेलवाल ,मुकेश खंडेलवाल ,नरेंद्र खंडेलवाल ,अजय खंडेलवाल ,गिरीश चोटिया ,संजय नागदा ,विकास डोलिया ,महावीर शर्मा ,ओम शर्मा ,हेमेंद्र शर्मा , कलादेवी शर्मा, मंजू शर्मा,स्नेहा बाहेती ,स्नेहा जागेटिया ,वंदना काबरा, डॉ. प्रज्ञा सोमानी, कमलेश कटवाल ,योगेश जागेटिया ,आदि ने व्यास पीठ की आरती की। आयोजन समिति के संयोजक अध्यक्ष आशीष पोरवाल ,वरिष्ठ उपाध्यक्ष हेमेंद्र शर्मा ,महासचिव राजेंद्र कचोलिया ,समिति के कोषाध्यक्ष राकेश दरक, सचिव धर्मराज खंडेलवाल ,सह सचिव बालमुकुंद सोनी ,संयुक्त सचिव दिलीप काष्ट आदि आभार जताया।