जल में झूलने निकले बेवाणों की पिवणिया तालाब पाल पर कलेक्टर व सभापति ने आरती कर पुष्पवर्षा की।
महलों के चौक से जलझूलनी एकादशी पर निकली भव्य शोभायात्रा जलझूलनी एकादशी पर शाहपुरा जिला मुख्यालय पर सोमवार को महलों के चौक से परंपरागत तौर तरीके से वै शाही लवाजमे के साथ ठाकुरजी के बेवाणों की शोभायात्रा निकाली गई ।
बेवाणों के पिवणिया तालाब की पाल पहुंचने पर यहाँ कलेक्टर टीकमचंद बोहरा ,नगर परिषद सभापति रघुनंदन सोनी व अन्य जनप्रतिनिधियों ने बेवाणों की आरती कर पुष्प वर्षा कर स्वागत सत्कार किया ।
दिन में 3.00 बजे महलों के चौक में कई मंदिरों के बेवाण एकत्रित हुए शाहपुरा श्याम सेवा समिति के तत्वावधान में निकाली गई शोभायात्रा में सबसे आगे ठाकुरजी के चार अश्व चल रहे थे।
श्याम रथ के पीछे श्रीराम दरबार बैण्ड की मधुर धुनों पर भक्ति गीतों पर लोग झूम उठे हैं। उज्जैन महाकाल के डमरू व ध्वज यात्रा शोभायात्रा का आकर्षण का केंद्र रहे। नगाड़ों के साथ शिव के कई डमरू तासो की एक लय ताप से संपूर्ण वातावरण गूंज उठा।
क्रोधित कालका के पैरों में लेटे शिव की जीवंत झांकी को लोगों ने खूब सराहा । सरोवर की तीर पर पुजारियों द्वारा भगवान के वनों को जलविहार कराया । भगवान के बेवाणों की सामूहिक महाआरती उतारी गई ।इस दौरान सरोवर तीर पर समिति द्वारा भव्य आतिशबाजी भी की गई।
महाआरती पश्चात भगवान के बेवाण पुनः अपने अपने मंदिरों की ओर प्रस्थान कर गए
0 टिप्पणियाँ