शहीद स्मारक शहीदों की मूर्तियों और 51 फीट ऊंचे तिरंगे का अनावरण किया 


हनुमान नगर


लुहारी कलां गांव में मंगलवार को वीर शहीदों की स्मृति में नवनिर्मित स्मारक शहीदों की मूर्तियों व 600 फीट ऊंची पहाड़ी पर 51 फीट ऊंचे ध्वज स्तंभ का अनावरण किया। कार्यक्रम की शुरुआत राष्ट्र गान से हुई। गांव के बच्चों ने देशभक्ति गीत पर प्रस्तुति दी। 

सरपंच प्रतिनिधि रामप्रसाद मीना ने बताया कि भीलवाड़ा जिला सैनिक कार्यालय के मार्गदर्शन में लुहारी सरपंच जस्सू देवी की अध्यक्षता में कार्यक्रम की शुरुआत हुई। 


शहीदों की प्रतिमाओं का अनावरण करते अतिथि

  • शुरुआत न्यायाधीश नरेंद्र कुमार जैन राष्ट्रीय अल्पसंख्यक शैक्षणिक संस्था आयोग नई दिल्ली ने शहीद स्मारक व भीलवाड़ा सांसद सुभाष बहेड़िया ने लुहारी के दोनों शहीदों हरलाल सिंह मीणा व शहीद रामकिशन मीणा की मूर्तियों का अनावरण किया।

  • पूर्व अध्यक्ष सैनिक कल्याण बोर्ड प्रेम सिंह बाजोर के प्रतिनिधि ने लुहारी कलां नाम की पट्टिका का अनावरण किया।

  • जहाजपुर विधायक गोपीचंद मीणा ने लुहारी कला के संस्थापक दामा पुत्र हाजा प्रतिहार की मूर्ति का अनावरण किया। इस मौके पर जिला मुख्यालय से सैनिक कल्याण बोर्ड के अधिकारीए उपखंड अधिकारी दामोदर सिंहए रामकुमार मीणा मौजूद रहे।