माइंस पर मजदूरी करने वाले कोटा के युवक की पड़ोसी ने हत्या कीआरोपी गिरफ्तार


  •  बिजौलिया


आंट गांव में सोमवार रात लहूलुहान हालत में एक युवक की लाश मिली।

 आंट मकरेड़ी खनन क्षेत्र में मजदूरी करने वाला यह युवक कोटा जिले का निवासी है। 

उसके ही पड़ोसी ने युवक की हत्या कर दी। हत्या के कारणों का अभी खुलासा नहीं हुआ है।

  •  पुलिस ने हत्या के मामले में आंट गांव निवासी 19 वर्षीय धर्मराज उर्फ गेंदराज पुत्र सूरजमल भील को गिरफ्तार किया। थाना प्रभारी उगमाराम बेनीवाल ने बताया कि कोटा क्षेत्र के मंडाना निवासी चौथमल पुत्र बद्रीलाल भील की सोमवार देर रात हत्या कर दी गई। रात में चौथमल पर एक व्यक्ति ने हमला किया। चौथमल के सिर में गंभीर चोट लगी। मृतक के भाई प्रहलाद ने धर्मराज उर्फ गेंदराज भील के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज करवाया। मृतक युवक और आरोपी दोनों पड़ोसी बताए गए हैं। मृतक युवक के तीन बच्चे हैं। युवक आंट मकरेड़ी क्षेत्र क्षेत्र में में खदान पर मजदूरी करता था। पुलिस ने मामला दर्ज कर आरोपी धर्मराज उर्फ गेंदराज पुत्र सूरजमल भील को गिरफ्तार किया।