तेलंगाना के विधायक टी. राजा कल आएंगे शौर्य संचलन और हिंदू सभा में होंगे शामिल-


भीलवाड़ा  श्रीराम युवा सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं तेलंगाना के विधायक टी. राजा सिंह एक अक्टूबर को भीलवाड़ा आएंगे। वे भीलवाड़ा में दुर्गा शक्ति अखाड़ा के सातवें स्थापना दिवस पर शौर्य संचलन व हिंदू सभा में भाग लेंगे। 

आयोजन समिति के मुताबिक दुर्गा शक्ति अखाड़ा की स्थापना के 7 वर्ष पूर्ण होने पर हिंदू सभा एवं शौर्य संचलन किया जा रहा है। नेहरू रोड स्थित माली समाज के नोहरे से रविवार सुबह 9 बजे पथ संचलन निकाला जाएगाए जो विभिन्न मार्गों से होते हुए आजाद चौक में हिंदू सभा में परिवर्तित होगा। 

मुख्य वक्ता विधायक टी. राजा होंगे। 

कार्यक्रम में महामंडलेश्वर हंसराम महाराज का सानिध्य मिलेगा। अध्यक्षता गो सेवक अशोक कोठारी करेंगे। मुख्य अतिथि तिलोकचंद छाबड़ा रहेंगे।