राजकीय महाविद्यालय में पुस्तकालय भवन का विधायक मीणा ने किया लोकार्पण


देवली

देवली उनियारा विधायक शुक्रवार को शहर के दौरे पर रहे। इस दौरान राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय में करीब 92.50 लाख रुपए की लागत से निर्मित आधुनिक पुस्तकालय भवन का लोकार्पण किया।

समारोह में विधायक हरीश मीणा ने कहा कि आज उच्च शिक्षा का माहौल है । महाविद्यालय में पुस्तकालय भवन के निर्मित हो जाने से बच्चों को इसका लाभ मिलेगा। राज्य सरकार ने शिक्षा के क्षेत्र में बेहतर काम किए हैं। उन्होंने भी अपने कार्यकाल में शिक्षाए स्वास्थ्य एवं पेयजल पर ज्यादा ध्यान दिया है। उन्होंने विद्यार्थियों को प्रेरित किया कि ,इस कंपटीशन के जमाने में महाविद्यालय में निर्मित आधुनिक पुस्तकालय का ज्यादा से ज्यादा लाभ लें एवं आयोजित प्रतियोगी परीक्षा में अच्छा मुकाम हासिल करें। इस मौके पर उन्होंने नवनिर्मित पुस्तकालय में फर्नीचर के लिए 5 लाख रुपये की सहयोग राशि देने की घोषणा की। विधायक एवं अतिथियों ने पुस्तकालय भवन का निरीक्षण भी किया। इस मौके पर कार्यवाहक प्राचार्य अनंत चौधरी एवं महाविद्यालय के परिवार ने अतिथियों का स्वागत किया।

स्वागत के बाद विधायक हरीश मीणा ने नवनिर्मित आधुनिक पुस्तकालय का फीता काटकर लोकार्पण करते हुए बच्चों को समर्पित किया। समारोह में पंचायत समिति प्रधान गणेशाराम जाट, नगर पालिका उपाध्यक्ष सौरभ जिंदल, पूर्व प्राचार्य नंदकिशोर जैतवाल ,सेवानिवृत्त प्राचार्य बत्रा लाल वर्मा समेत ,सभी संकाय सदस्य ,जनप्रतिनिधि ,कांग्रेस पार्टी पदाधिकारी मौजूद थे। 

इसके बाद विधायक हरीश मीणा ने राजकीय सीनियर विद्यालय में मुख्यमंत्री जन सहभागिता योजनांतर्गत नवनिर्मित कक्षा कक्षों का लोकार्पण किया। विद्यालय के प्रधानाचार्य दिनेश कुमार मीणा ने बताया कि इस दौरान विधायक कोष से ब्लॉक के समस्त 56 उच्च माध्यमिक विद्यालयों के पुस्तकालयों में 27 लाख रुपए की लागत से क्रय की गई पुस्तकों का विधायक ने वितरण किया।

आधुनिक पुस्तकालय में होगी 30 हजार पुस्तकें

यहां उल्लेखनीय है कि करीब एक साल पूर्व महाविद्यालय के पूर्व छात्र एवं तत्कालीन प्राचार्य डॉ नंदकिशोर जैतवाल ने अपने कार्यकाल के दौरान इस अत्याधुनिक पुस्तकालय की निर्माण की शुरुआत की थी। उस दौरान भवन के लिए 62.50 लाख रुपए विकास समिति मद से तथा 30 लाख रुपए छात्र निधि मद से उपलब्ध करवाए गए थे। वहीं कृषि विपणन बोर्ड टॉक द्वारा आधुनिक पुस्तकालय भवन का निर्माण कार्य शुरू करवा दिया था। इसके तुरंत बाद जैतवाल का स्थानांतरण बूंदी के महाविद्यालय में हो गया था। इस पुस्तकालय भवन में 30 हजार पुस्तकों के लिए स्टेक हॉल वाचनालय संदर्भ कक्षए पुस्तकालयाध्यक्ष कक्ष, स्टोर पैन्ट्री ,सहित महिला -पुरुष शौचालय का निर्माण कराया जाना प्रस्तावित था , उसके बाद कार्यवाहक प्राचार्य अनंत चौधरी ने अपनी देखरेख में इस पुस्तकालय का समुचित निर्माण करवाया। शुक्रवार को विधायक हरीश मीणा ने लोकार्पण कर बच्चों को समर्पित कर दिया है।