विनायक महोत्सव समिति का आयोजन


जहाजपुर | 

कस्बे में विनायक महोत्सव समिति की ओर से कचहरी गणेश मंदिर नी चौक और गणेश महोत्सव समिति द्वारा नीलकंठ महादेव नगर पालिका परिसर में चल रहे 10 दिवसीय महोत्सव में सांस्कृतिक कार्यक्रम और डांडिया का बुधवार को समापन हुआ। 



  • समापन पर गणेश महोत्सव समिति द्वारा गणपति बप्पा की महाआरती कर अनंत भोग लगाया। जिसमें नगरवासी घरों से विशेष प्रसाद बना कर लाए। 
  • देवी-देवताओं की सजीव झांकियां सजाई। मुख्य अतिथि विधायक गोपीचंद मीणा, विशिष्ट अतिथि कोटड़ी प्रधान करण सिंह बेलवा, उप जिला प्रमुख शंकर गुर्जर रहे। कार्यक्रम में डांडिया नृत्य किया और सांस्कृतिक कार्यक्रम की प्रस्तुति दी। विनायक महोत्सव समिति द्वारा नौ चौक कचहरी गणेश मंदिर में हो रहे आयोजन में 9 दिन हुए कार्यक्रमों के प्रस्तुति देने वालों को उपहार दिए। मुख्य अतिथि राज्यमंत्री धीरज गुर्जर रहे।




  • आज होगा बप्पा विसर्जन...
  1. गुरुवार को अनंत चतुर्दशी पर प्रातः 11 बजे भगवान गणेश का पूजन होगा। बाद में नगर के विभिन्न मार्गों से होते हुए गणपति बप्पा की शोभायात्रा निकाल कर बनास नदी के विसर्जन किया जाएगा।