आचार संहिता के उल्लघंन पर महज 100 मिनट में होगी कार्रवाई
विधानसभा चुनावों के दौरान यदि किसी राजनीतिक दल ने आचार संहिता का उल्लघंन किया तो इसके लिए सी - विजिल एप पर शिकायत की जा सकेगी। इसके बाद मात्र 100 मिनट में इस पर कार्रवाई की जाएगी। जिला निर्वाचन अधिकारी आशीष मोदी ने बताया कि आमजन सी विजिल ऐप का उपयोग कर सकते हैं।
उन्होंने बताया कि देश के कई राज्यों में भारत निर्वाचन आयोग ने इस एप के जरिए प्रभावी कार्रवाई की है। कोई भी व्यक्ति सी - विजिल एप को मोबाइल फोन में डाउनलोड कर सकता है। इसमें कोई भी व्यक्ति आदर्श आचार संहिता का उल्लंघन करने वाली गतिविधियों का संक्षेप में विवरण देते हुए एक फोटो या 2 मिनट का एक वीडियो बना शिकायत दर्ज कर सकता है।
टोल फ्री नम्बर 1950 पर भी शिकायतों का निस्तारण होगा
भीलवाड़ा- चुनाव से जुड़े कामों में कोई समस्या या शिकायत होने पर टोल फ्री नंबर 1952 पर भी कॉल किया जा सकता है। इस संबंध में बुधवार को जिला निर्वाचन अधिकारी आशीष मोदी ने सभी अधिकारियों की बैठक ली। इसमें चुनाव से संबंधित विभिन्न प्रकोष्ठों के प्रभारी अधिकारियों एवं सहायक प्रभारी अधिकारियों से कहा कि आपसी संवाद बनाए बनाए रखें। सी-विजिल ऐप एवं टोल फ्री नम्बर 1950 पर प्राप्त शिकायतों का समय सीमा में निस्तारण करें। इस अवसर पर उपजिला निर्वाचन अधिकारी ब्रह्मलाल जाट, यूआईटी सचिव अभिषेक खन्ना, एडीएम सिटी वंदना खोरवाल, एसडीएम विनोद कुमार आदि मौजूद थे।
0 टिप्पणियाँ