पंडेर में 67वीं जिला स्तरीय 17-19 वर्ष छात्र वर्ग की प्रतियोगिता का आयोजन
पंडेर
कस्बे में 67वीं जिला स्तरीय एथलेटिक्स प्रतियोगिता छात्र वर्ग 17-19 वर्ष राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय के सावर चौराहे के खेल मैदान में हो रही है। प्रधानाचार्य रामकिशोर मीणा ने बताया कि प्रतियोगिता 22 से 26 अक्टूबर तक हो रही है। उदघाटन रविवार को मुख्य अतिथि रामेश्वर बाल्दी जिला शिक्षा अधिकारी मुख्यालय माध्यमिक ने किया। अध्यक्षता ओमप्रकाश खटीक मुख्य ब्लॉक शिक्षा अधिकारी जहाजपुर ने की।
![]() |
पंडेर एथेलेटिक्स प्रतियोगिता में दौड़ते हुए खिलाड़ी। |
निर्णायक कमेटी शारीरिक शिक्षक रामप्रसाद गुर्जर ने बताया कि प्रतियोगिता में 100 मीटर, 200 मीटर, 400 मीटर, 800 मीटर, बांस कूद, ऊंची कूद, लम्बी कूद, गोला फेंक, तश्तरी फेंक, भाला फेंक आदि प्रतियोगिता हो रही है। प्रतियोगिता में 17 वर्ष में 74 टीमों के 430 खिलाड़ी व 19 वर्ष में 83 टीमों के 260 खिलाड़ी व 17-19 वर्षीय एथलेटिक्स खेल प्रतियोगिता में कुल 157 टीमों के 690 खिलाड़ियों ने अपना दम दिखाया।
0 टिप्पणियाँ