पंडेर
क्षेत्र में पिछले 20 दिन में चोरी की 6 वारदातें हो चुकी हैं। दिनदहाड़े मकानों और दुकानों को चोर निशाना बना रहे हैं। इससे सरपंच ममता व्यापारियों में रोष है। थाना अधिकारी बलवीर खान ने गांवों में जाकर चौपाल लगाकर ग्रामीणों, सीएलजी सदस्यों व क्षेत्र के सरपंचों से अपने क्षेत्र में चोरी की वारदातों की रोकथाम के लिए सीसीटीवी कैमरे लगाने की अपील की।
इस पर पंडेर सरपंच ममतामुकेश जाट ने पंचायत के फंड से कस्बे में सीसीटीवी कैमरे लगाए। ग्राम पंचायत परिसर में कंट्रोल रूम बनाया। सरपंच ममताजाट ने बताया कि सोमवार देर शाम ग्राम पंचायत में कंट्रोल रूम का उद्घाटन किया। मुख्य बस स्टैंड व कस्बे के मुख्य मार्गों पर करीब 60 कैमरे लगाए गए। नवरात्र में रामलीला महोत्सव व दीपावली को लेकर ग्राम पंचायत क्षेत्र के जवाहर नगर, गोकुलपुरा, जागोलाई, जसवंतपुरा, लक्ष्मीपुरा, फूलनगर, भगवानपुरा सहित कस्बे में रोड पर एलईडी लगाई। जा रही हैं।
0 टिप्पणियाँ