सीकर से उदयपुर लेकर जा रहा था
रायला
पुलिस ने गुरुवार रात नाकाबंदी कर पिकअप से 75 पेटी अंग्रेजी शराब बरामद की। राजस्थान निर्मित शराब सीकर से उदयपुर ले जाई जा रही थी। रायला थाना प्रभारी महावीर शर्मा ने बताया कि नानकपुरा के पास नाकाबंदी की गई। अजमेर की तरफ से आ रही पिकअप को रुकवा कर जांच की। इसमें शराब के 75 कार्टन मिले।
पुलिस ने पिकअप चालक चोमू निवासी अशोक पुत्र बुद्धिप्रकाश को गिरफ्तार किया। पुलिस ने पिकअप से राजस्थान निर्मित 75 पेटी शराब बरामद की। पूछताछ में सामने आया कि तस्कर शराब को सीकर से उदयपुर सप्लाई करने ले जा रहा था। पुलिस आरोपी से पूछताछ कर रही है।
0 टिप्पणियाँ