तेजाजी के मेले में ऊंट व घोड़े का नृत्य देखने उमड़े लोग
पारोली तेजाजी थानक पर रविवार को विधिवत पूजा अर्चना के बाद मेले का शुभारंभ हुआ। दिनभर थानक पर ग्रामीणों की भीड़ रही। लोगों ने तेजाजी महाराज के यहां धूप दीप कर खुशहाली की कामना की। दोपहर बाद राज्य मंत्री धीरज गुर्जर आमल्दा पहुंचे तथा तेजाजी महाराज के धोक लगाई।
एक दिवसीय मेले में आसपास के गांवों से करीबन 50 तेजा गायन मंडलियां पहुंची। मंडलियों ने अलगोजाए ढोलक और ताल की थाप पर तेजा गायन की प्रस्तुतियां दी। मेले में ऊंट व सफेद घोड़ी नृत्य की प्रस्तुति आकर्षण का केंद्र रही। सफेद घोड़ी नृत्य को देखने के लिए लोगों की भीड़ रही।
0 टिप्पणियाँ