भाजपा सरकार आने पर पंडेर को तहसील बनवाऊंगा : गोपीचंद
जहाजपुर | विधायक गोपीचंद मीणा ने प्रेस वार्ता कर राजस्थान की कांग्रेस सरकार कुशासन और भ्रष्टाचार के आरोप लगाए। विधायक मीणा ने कहा कि कांग्रेस सरकार अगर आचार संहिता लगने से पहले पंडेर को तहसील नहीं बनाएगी तो की भाजपा सरकार आने पर मैं पंडेर को तहसील बनवाऊंगा।
उन्होंने खजूरी और पारोली को तहसील और शक्करगढ़ को उपतहसील बनाने की मांग की। भीलवाड़ा को संभाग बनाया जाना चाहिए। आने वाले विधानसभा चुनावों में सत्ता परिवर्तन के साथ पूरी विधानसभा में सारे रुके हुए विकास कार्य को दुबारा प्रारम्भ करा विकास के नए आयाम स्थापित कराएंगे।
0 टिप्पणियाँ