मुख्य बस स्टैंड पर 6 माह से रोड लाइटें टूटी, हाइवे के खुले नाले के ढक्कन हादसे को न्योता दे रहे

पंडेर नेशनल हाइवे क्षतिग्रस्त हो रहा है। मामले को लेकर कई बार नेशनल हाइवे कर्मचारियों व जनप्रतिनिधियों को अवगत करवाने के बावजूद समस्या का समाधान नहीं होने से ग्रामीणों में रोष है। 

कस्बे से गुजरने वाले सतूर -नागौर नेशनल हाइवे 148 -D के कर्मचारियों की लापरवाही से मुख्य बस स्टैंड पर लगभग 1 किलोमीटर दूरी तक लगी रोड लाइटें व पोल 6 माह से टूटे हुए हैं। नेशनल हाइवे के समीप बने नालों के ढक्कन खुले हुए हैं। इससे आए दिन नालों में गिरने से ग्रामीण चोटिल हो रहे हैं।

व्यापार मंडल उपाध्यक्ष नवीन कुमार डाणी ने बताया कि मुख्य बस स्टैंड पर 2.3 जगह रास्ते निकल रहे हैंए जहां कई बार हादसे हो चुके हैं। इसके बावजूद बस स्टैंड पर रोड लाइट सही नहीं कराई गई है। जगह.जगह

ग्रामीण विश्वास सुखवाल, रामप्रसाद माली, बाबू पाराशर, विशाल सुखवाल, रामेश्वर धाकड़, बनवारी सेन, गोविंद भाट, विनोद जाट, अभिषेक सोनी, सत्यनारायण वैष्णव आदि ने बताया कि कंपनी टोल टैक्स पूरा वसूल रहे है,  लेकिन सड़क की दशा नहीं सुधारी जा रही है। ग्रामीणों ने कहा कि जल्द समस्या का समाधान नहीं हुआ तो आंदोलन किया जाएगा।