एसडीएम को दिया ज्ञापन, धमकाने वाला वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल

छाबड़िया गांव में हाथों में डंडे लेकर ग्रामीणों को धमकाते माइंस के कार्मिक एवं ज्ञापन देते ग्रामीण ।

  • छाबड़िया ग्राम के पास चल रही हमीर माइन्स में काम करने वाले कार्मिकों ने हाथों में तलवार और लाठियां लेकर ग्रामीणों को धमकाने से दहशत में आए ग्रामीणों ने उपखंड कार्यालय पहुंच कर उपखंड अधिकारी को ज्ञापन देते हुए न्याय की गुहार लगाई। धमकाने का वीडियो सोशल मीडिया पर भी वायरल हो रहा है। जिसमें कुछ युवक हाथ में तलवार और लाठियां लेकर ग्रामीणों को धमकाते नजर आ रहे हैं। 
  • ग्रामीणों ने ज्ञापन में बताया कि ग्राम छाबड़िया चारभुजा में हमीर माइन्स में अवैध ब्लास्टिंग करते हैं। जिससे गांव के घरों में लोगों ने माइन्स के कर्मचारियों पत्थर आते हैं। इसके साथ ही खदान के कर्मचारी आए दिन गांव में माहौल खराब करते हैं और हाथों में लकड़ियां व धारदार हथियार तलवार लेकर गांव में घूमते हैं। जिससे लोगों में दहशत बनी हुई है। बुधवार शाम के करीब 6 बजे माइन्स के कर्मचारियों ने हाथों में लकड़ियां व तलवार लेकर लोगों को धमकियां दी।

ज्ञापन देने के दौरान रावत खेड़ा सरपंच प्रतिनिधि मुकेश बारेठ, नंदाराम, गोपाल, रामसिंह मीणा, दुर्गा लाल, मेवा लाल, मुकेश कुमार, ओमप्रकाश, नारायण मीणा मौजूद थे। वहीं खान संचालक जगजीत सिंह फोगाट का कहना है कि हमारा ट्रैक्टर सामान लेकर खान पर आ रहा था तो ग्रामीणों ने उसको रुकवाया। जिसको निकलवाने के लिए माइंस के कर्मचारी गए थे। ग्रामीण झूठा आरोप लगा रहे हैं।