15 अक्टूबर से शुरू होगी रामलीला 

जहाजपुर कस्बे में प्रति वर्ष की भांति इस वर्ष भी नवयुवक कला मंडल संस्थान रामलीला कमेटी के तत्वावधान में भव्य रामलीला के मंचन को लेकर तैयारियां जोरों शोरों से की जा रही है भव्य रामलीला का मंचन 15 अक्टूबर से 24 अक्टूबर तक बस स्टैंड पर स्थित रामलीला मंच पर होगा । 

रामलीला में इस बार नए पर्दे और आकर्षण का केंद्र नई ड्रेसेज है जो मथुरा से लाई गई है ,जो कि आकर्षण का केंद्र रहेंगी । नवयुवक कला मंडल संस्थान रामलीला कमेटी के अध्यक्ष अनिल कुमार सोनी ने बताया कि रामलीला 47 वे वर्ष से इस वर्ष में प्रवेश करेगी 

रामलीला का भव्य आयोजन नवरात्र स्थापना पर रामायण जी की शोभायात्रा निकालने के साथ शुरू होगा । नवयुवक कला मंडल संस्थान द्वारा इस वर्ष भी भव्य रामलीला का मंचन कस्बे के बस स्टैंड  पर किया जा रहा है । संस्थान द्वारा विगत 47 वर्षों से रामलीला का भव्य मंचन किया जा रहा है , इसमें स्थानीय कलाकार ही अपने अभिनय को प्रदर्शित करते हैं ।

रामलीला को भव्य बनाने में सभी कलाकार जी जान से जुटे हैं ।  दोपहर को रामायण जी की भव्य शोभायात्रा कस्बे के प्रमुख मार्गों से निकलेगी । 10 दिवसीय रामलीला का आयोजन कस्बे के बस स्टैंड पर रात्रि 8:00 बजे से रात्रि 12:00 बजे तक होगा , जिसमें प्रतिदिन विभिन्न अतिथि यहाँ पधारकर कलाकारों को अपना आशीर्वाद प्रदान करते हैं ,वहीं दशहरे के दिन राम लक्ष्मण हनुमान जी की भव्य शोभायात्रा निकाली जाती है और दशहरा मैदान पर रावण वध किया जाता है , रामलीला को लेकर के भव्य तैयारी की गई है इस बार मथुरा , जयपुर और कई स्थानों से नए आई ड्रेस है, राम रावण के रथ नए बनाए गए हैं वहीं मंच भी इस बार आधुनिक तरीके से बनाया जा रहा है । वहीं लीला का भव्य प्रदर्शन एलईडी वॉल लगाकर किया जाएगा  ।