हनुमान नगर 

नवरात्र पर हनुमान नगर क्षेत्र में कुंचलवाड़ा रोड, पावर हाउस के सामने गरबा डांडिया महोत्सव का आयोजन हो रहा है। गरबा महोत्सव के दूसरे दिन व तीसरे दिन कई कार्यक्रम हुए। महोत्सव कमेटी ने बताया कि गरबा डांडिया महोत्सव के दूसरे दिन प्रथम दिवस के पारितोषिक वितरण किया। जिसमें छोटे बच्चों के डांडिया डांस में प्रथम स्थान अंकिता जांगिड़, द्वितीय आरती, तृतीय निहारिका गौड़ एवं जागृति शर्मा रहीं। वहीं महिला गरबा डांस में प्रथम निमिता खींची, द्वितीय नंदिनी, तृतीय दीपशिखा सुवालका रहीं।

स्टैच्यू डांस में प्रथम कनक शर्मा, द्वितीय खुशी पांचाल, तृतीय पिंकी मीणा रहीं। महिला चेयर रेस में प्रथम मीनू बैरवा व पुरुष में प्रथम धर्मेंद्र जाट रहे बच्चों की चेयर रेस में प्रथम हिमांशु व द्वितीय हर्षित रहे। गरबा महोत्सव में रोजाना अलग-अलग खेल होंगे।

इसी तरह गरबा महोत्सव के तीसरे दिन बच्चों के डांडिया डांस में प्रथम गुंजन, द्वितीय खुशी वर्मा, तृतीय हितेश मीना रहे। महिला व लड़कियां डांडिया में प्रथम पारुल सनाढ्य, द्वितीय दिव्यांशी जांगिड़, तृतीय पूजा सेन रहीं। वहीं पासिंग बॉल गेम में प्रथम वैदिक उपाध्याय, द्वितीय आशा योगी रही। ग्रुप डांस में कनक राजावत प्रथम, इंद्र खत्री द्वितीय व तीसरे स्थान पर मानसी मीणा रहे ।