पंडेर

कस्बे के राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय में रविवार को 67वीं जिला स्तरीय एथलेटिक्स प्रतियोगिता छात्र वर्ग (17-19 वर्ष) आयोजित हो रही है। प्रधानाचार्य रामकिशोर मीणा ने बताया कि यह प्रतियोगिता 22 अक्टूबर से 26 अक्टूबर तक होगी।

इसका उदघाटन रविवार प्रातः 9:30 बजे मुख्य अतिथि रामेश्वर लाल बाल्दी जिला शिक्षा अधिकारी मुख्यालय माध्यमिक करेंगे। अध्यक्षता ओमप्रकाश खटीक मुख्य ब्लॉक शिक्षा अधिकारी जहाजपुर करेंगे। प्रतियोगिता में 100 मीटर, 200 मीटर, 400 मीटर, 800 मीटर, 4 गुणा 100 रिले, 4 गुणा 400 रिले, बांस कूद, ऊंची कूद, लम्बी कूद, गोला फेंक, तश्तरी फेंक, भाला फेंक आदि प्रतियोगिताएं होंगी।