पंडेर
कस्बे के भोपाली माता मंदिर कमेटी व ग्रामीणों द्वारा दुर्गा अष्टमी पर रविवार शाम को माताजी के नेजे का जुलूस निकाला। मंदिर कमेटी सदस्य भैरू लाल गुर्जर ने बताया कि भोपाली माताजी का नेजा माताजी की जोत व ध्वजा दंड के साथ कस्बे के मुख्य मार्गों से होते हुए निकाला।
ग्रामीणों ने नेजे पर पुष्पवर्षा कर स्वागत किया। जुलूस में जवाहर नगर, सुभाषनगर,भगवानपुरा, फूलनगर, पंडेर के लोग शामिल हुए। जुलूस लालोलाई तालाब की पाल पर पहुंचा।
0 टिप्पणियाँ