10 दिवसीय रामलीला महोत्सव शुरू


नगर परिषद के सौजन्य तथा धर्म प्रचारक रामलीला मंडल वाराणसी की ओर से नगर के महलों के चौक में 10 दिवसीय रामलीला महोत्सव शुरू हुआ। वरिष्ठ शिक्षाविद् तथा मानस मंडल के रघुनाथ प्रसाद वैष्णव, पूर्व जीएसएस अध्यक्ष राजेंद्र बोहरा, रामेश्वर लाल धाकड़ ने श्री रामचरितमानस की । सत्यनारायण भगवान की पूजा कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया।

  • संचालक पंडित राघवेंद्र कुमार ने बताया कि ,पहले दिन साधु संतों पर राक्षस जाति के अत्याचार, श्री हरि विष्णु की अवतार को लेकर भविष्यवाणी, महाराजा दशरथ द्वारा पुत्रेष्टि यज्ञ का मंचन किया गया। राम जन्मोत्सव का मंचन किया। 
  • आयोजन प्रतिदिन रात 8 बजे से 10 तक होगा। वाराणसी के कलाकार रामलीला का मंचन कर रहे हैं। समिति के पूर्व पार्षद नरेश व्यास, परमेश्वर प्रसाद कुमावत आदि मौजूद रहे।