बालाजी मंदिर के दानपात्र और मकान से सोने.चांदी के जेवर चोरी

पंडेर

कस्बे में थाना क्षेत्र के श्रीदौलपुरा बालाजी मंदिर से बीती रात को 3 दानपात्र व शुक्रवार सुबह 11.30 कस्बे में मकान से चोर सोने.चांदी के जेवरात चुराकर ले गए। सरपंच प्रतिनिधि मुकेश कुमार जाट ने बताया कि बालाजी मंदिर में शुक्रवार को मंदिर पुजारी सुनिल कुमार वैष्णव सुबह पूजा अर्चना करने गयाए तब मंदिर के तीन दानपात्र को मशीन से काटकर नकदी चोरी होने की बात पता चली। इसकी जानकारी मंदिर कमेटी अध्यक्ष रामप्रसाद माली को दी। सूचना थानाधिकारी बलवीर खान को देने पर उन्होंने मौका मुआयना किया।

इधर कस्बे में गंगा देवी पत्नी रामेश्वर गुर्जर ने बताया कि उसके पति ट्रक ड्राइवर हैं, जो बाहर गए थे। वह भी गोपाल लाल जाट के खेत पर कृषि कार्य करने गई थी। गंगा देवी के कहने पर खेत मालिक जाट गंगा देवी गुर्जर के मकान पर पानी लेने गया तो दरवाजा नहीं खुला।

इसकी जानकारी जाट ने गंगा देवी को दी। गंगा देवी गुर्जर अपने मकान पर पहुंची तो मकान में रखे दो बक्से का ताला तोड़कर 1 किलो चांदी की कणकतीए 500 ग्राम चांदी के पायजेबए 750 ग्राम चांदी के दो कड़ेए 1 सोने की मांदलिया चोरी होने का पता चला। गंगादेवी ने बताया कि दो बेटियों का विवाह हो गया। जिनका 10 तोला सोना, तीन किलो चांदी के गहने यहां रखे थे। जिन्हें तीन दिन पहले ही बेटियों को दिया था। इससे यह चोरी होने से बच गए। 

थानाधिकारी ने बताया कि जगदीश गुर्जर ने रिपोर्ट देकर बताया कि उसकी भाभी के मकान में दिन.दहाड़े चोरी हो गई है। पुलिस ने दोनों चोरियों का मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू की है। इधरए सुभाषनगर निवासी नीरज पुत्र बद्रीलाल गुर्जर के घर में घुसे चोर बक्से से कपड़े और 1400 रुपए ले गए। आलमारी का ताला नहीं टूटने से सोना.चांदी के गहने और 20 हजार रुपए बच गए।