जहाजपुर क्षेत्र में देर रात को तहसील के पास स्थित छात्रावास के सामने स्थित भैरू जी की मूर्तियो को असामाजिक तत्वों द्वारा खंडित कर दिया गया।जिससें क्षेत्रवासियों में आक्रोश है। 

  • आज 11बजे संगठनों द्वारा एसडीएम को झापन दिया जायेगा। जिससे आरोपियों कि गिरफतारी हो। जानकारी के अनुसार मंदिर के पास कब्रिस्तान है जिससें क्षेत्र में तनाव की स्थिति रहती है।