कलेक्टर, गनमैन ,पीआरओ और चालक घायल
शाहपुरा
जयपुर कांकरोली स्टेट हाइवे 12 स्थित शाहपुरा मार्ग पर कान्हा रिसोर्ट के पास शुक्रवार सुबह करीब 11.30 बजे शाहपुरा कलेक्टर के सरकारी वाहन को सामने की तरफ से आ रहे एक लोडिंग टेंपो ने गलत दिशा में आते हुए टक्कर मार दी। इससे कलेक्टर टीकमचंद बोहराए उनका गनमैन पुष्पेंद्र सिंहए एपीआरओ इशांत काबरा और चालक घायल हो गए। जिन्हें बनेड़ा तहसीलदार की गाड़ी से भीलवाड़ा स्थित राम स्नेही चिकित्सालय में भर्ती करवाया। जानकारी के अनुसार शाहपुरा कलेक्टर टीकम चंद बोहरा शुक्रवार को शाहपुरा से बनेड़ा में आयोजित होने वाले ट्राइसाइकिल वितरण समारोह में भाग लेने आ रहे थे। इस दौरान बनेड़ा से पहले कान्हा रिसोर्ट के पास सामने की तरफ से आ रहे एक लोडिंग टेंपो के चालक ने गलत दिशा में आते हुए उनके वाहन को टक्कर मार दी। दुर्घटना में सरकारी वाहन के क्षतिग्रस्त होने के साथ ही चारों को चोटें आई।
दुर्घटना की सूचना मिलते ही तहसीलदार गोपाल लाल जीनगर व थाना प्रभारी सुरेन्द्र सिंह मौके पर पहुंचे तथा कलेक्टर बोहरा और गनमैन को तहसीलदार के वाहन से ले जाकर रामस्नेही चिकित्सालय में भर्ती करवाया।
वहीं एपीआरओ काबरा को उपचार के लिए सीएचसी लाए, जहां पर प्राथमिक उपचार के बाद शाहपुरा सीएमएचओ घनश्याम चावला की गाड़ी से भीलवाड़ा ले जाया गया। दुर्घटना में कलेक्टर के सिर में चोटे आई हैं। पीआरओ के पैर में चोट आई है। शाहपुरा पुलिस अधीक्षक कृष्ण चंद यादव ने दोपहर में मौका मुआयना करने के बाद अन्य अधिकारियों के साथ भीलवाड़ा पहुंचे। दुर्घटना के बाद टेंपो चालक फरार हो गया। पुलिस टेंपो को जब्त कर थाने ले आई।
0 टिप्पणियाँ