शुक्रवार को टेंपो ने कार को मारी थी टक्कर

शाहपुरा कलेक्टर टीकम चंद बोहरा को शनिवार को जयपुर के एसएमएस हॉस्पिटल में भर्ती करवाया। कलेक्टर बोहरा के हालत में सुधार हैए लेकिन सुपरस्पेशलिस्ट डॉक्टर्स की राय के लिए उन्हें एसएमएस हॉस्पिटल के पॉलीट्रोमा आईसीयू में भर्ती करवाया। शाहपुरा सीएमएचओ डॉण् घनश्याम चावला ने बताया कि उनके स्वास्थ्य में सुधार हैए लेकिन शनिवार एसएमएस हॉस्पिटल जयपुर के डॉक्टर्स की टीम राम स्नेही हॉस्पिटल पहुंचीए जहां बोहरा को सुपरस्पेशलिस्ट डॉक्टर्स की राय के लिए जयपुर रैफर करवाया। बोहरा के सिर की फ्रंटल बोन व चेहरे की हड्डी में फ्रैक्चर है। बोहरा को प्रोटोकॉल के साथ जयपुर रैफर किया। 

उल्लेखनीय है कि जयपुर कांकरोली स्टेट हाइवे 12 स्थित शाहपुरा मार्ग पर कान्हा रिसोर्ट के पास शुक्रवार को कलेक्टर के सरकारी वाहन को सामने की तरफ से आ रहे एक लोडिंग टेंपो ने टक्कर मार दी थीए जिससे कलेक्टर बोहराए गनमैन पुष्पेंद्र सिंहए एपीआरओ इशांत काबरा और चालक घायल हो गए। इसके बाद घायलों को राम स्नेही चिकित्सालय में भर्ती करवाया।