जहाजपुर एसडीएम कार्यालय के सामने अपने 19 गाय -भैंस ,बछड़ा -बछड़ी व पशुओं के साथ किसान का आमरण अनशन शुरू ।
दिनेश प्रजापत दूसरी बार बैठा अनशन पर’।
जब प्रशासन से हुई वार्ता के अनुसार मांगे पूरी नहीं हुई , फिर आज वापस बैठा अनशन पर ।सुबह से ही पशुओं के साथ है ।
आमरण अनशन प्रमुख जायज मांगें
आम रास्ता साफ करावें , किसान की खातेदारी कृषि भूमी से मलबा कचरा हटाया जावें , खेत और मवेशी ठाण मे जाने का रास्ता खोलें , मुख्य नाले की निकासी व नागदी नदी परिसर की सफाई मलबा डालने से ढही दीवार व कृषि भूमी बर्बादी की सम्पूर्ण करा राहत दिलावें ,मांगे पूरी होने पर ही किसान मवेशियों का धरना ,आमरण अनशन समाप्त होगा ।
सामाजिक कार्यकर्ता युवक दिनेश प्रजापत ने बताया कि प्रशासन से हुई वार्ता के बाद भी उसकी समस्या का समाधान नहीं हुआ इससे वह आहत है ,और आज प्रातः 10.00 बजे से वह उपखंड कार्यालय के बाहर अपनी 19 गाय भैंसों के साथ धरने पर बैठ गया। प्रजापत ने बताया कि नागदी के समीप उसका खेत है जिस पर नगरपालिका मलवा डालती है ,और पुराने रास्ते को जबरन बंद कर दिया है।
साथ ही उन्होंने समाजबन्धुओ , किसानो व क्षेत्रवासियो से अनशन मे शामिल होने का आह्वान किया है
पूर्व में प्रकाशित खबर
0 टिप्पणियाँ