रामलीला के अंतिम दिन राम के राज्याभिषेक का मंचन ।
जहाजपुर
शक्करगढ़ में मंगलवार को बजरंग कला मंडल की ओर से आयोजित रामलीला का समापन हुआ। इसमें राम-रावण का युद्ध राम का राज्याभिषेक का मंचन किया।
अभिषेक पांचाल ने बताया कि गुरु वशिष्ठ का किरदार महावीर पांचाल, राम का किरदार बादल सेन, सीता का किरदार नरेंद्र प्रजापत, लक्ष्मण का किरदार रौनक सेन, सुग्रीव का किरदार अभिषेक पांचाल, विभीषण का किरदार शंभू चौधरी, हनुमान का किरदार सुरेश प्रजापत, भरत का किरदार मानस पांचाल और शत्रुघ्न का किरदार आदित्य माली ने निभाया। रामलीला मंडल के अध्यक्ष देवीलाल माली, पिंटू पांचाल, कैलाश शर्मा, रामपाल खींची, धनराज पांचाल, रोहित जांगिड़, भवानी शंकर चौधरी, किशन आकाश सेन, फूलचंद माली आदि उपस्थित रहे।
0 टिप्पणियाँ