सैकड़ो स्वयंसेवको ने लिया भाग...

जहाजपुर में दुर्गानवमी व विजयादशमी के उपलक्ष्य में राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ ने सोमवार को शहर में पथ संचलन निकाला। 

महाराणा राजकीय महाविद्यालय के परिसर में स्वयं सेवक एकत्र हुए। यहां से पथ संचलन शुरू हुआ। जो महाराणा सर्कल से होते हुए माहेश्वरी मोहल्ला ,आशापुरा माताजी ,तकिया मस्जिद ,बस स्टैण्ड ,अंबेडकर कॉलोनी ,आदर्श नगर ,माली मोहल्ला ,खटीक मोहल्ला ,सदर बाजार ,छिपा मोहल्ला ,खाती मौला ,रेगर मोहल्ला, पिपलेश्वर बालाजी ,जय सियाराम मार्ग ,जामा मस्जिद से होते हुए पुनः अपने गंतव्य स्थान पहुँचा। 

इसके साथ ही भारी पुलिस बल तैनात रहा, जगह-जगह लोगों के द्वारा पुष्प वर्षा कर स्वयंसेवकों का उत्साहवर्धन किया। 

इसके अलावा गणवेशधारी शिशु स्वयंसेवकों के दल ने भी सभी को आकर्षित किया।
पथ संचलन में नगर की सभी बस्तियों व  मंडलों के स्वयंसेवक घोष की मधुर ध्वनि पर कदम ताल करते हुए शहर के प्रमुख मार्गों से निकले।
खंड संघ चालक गणेश राडी , शशिकांत पत्रिया साथ ही विधायक गोपीचंद मीणा समेत बड़ी संख्या में स्वयंसेवकों ने सहभागिता की।
पथ संचलन में स्वयंसेवक घोष की ताल पर कदम से कदम मिलाकर चल रहे थे।पथ संचलन के दौरान स्वयं सेवकों ने सफेद कमीज, काली टोपी और बादामी रंग की पेंट पहनी हुई थी। 
पूर्ण गणवेश में स्वयंसेवकों को देखकर पथ संचलन देखने के लिए सड़क के दोनों तरफ लोग खड़े रहे।
ध्वज, घोष, बाल एवं प्रौढ़ वाहिनी के स्वयंसेवक भारत माता के जयकारों और वंदेमातरम् के बीच नगर से निकले। 
इस बीच स्वयं सेवकों का पुष्प वर्षा के साथ लोगों ने जगह-जगह स्वागत किया।