एक बार फिर उठी, नेपाल में हिंदू राष्ट्र की मांग



नेपाल जहां एक बार फिर से राजशाही शासन को वापस लाने की मांग तेज हो गई है।और काठमांडू में बड़ी तादाद में प्रदर्शनकारी सड़कों पर उतरे , प्रदर्शनकारी इतने नाराज है पुलिस के साथ उनकी जमकर नोक-झोक हुई और झड़प भी हुई। नेपाल के काठमांडू में हिंसक प्रदर्शन हुआ। राजशाही की वापसी की मांग को लेकर प्रोटेस्ट हुआ।


पुलिस प्रदर्शनकारियों में जबरदस्त झड़प हुई और जमकर चली ईंट- पत्थर 

नेपाल के काठमांडू में उस वक्त जमकर बवाल हुआ जब राजशाही शासन की पुनः बहाली की मांग को लेकर समर्थन में हजारों प्रदर्शनकारी सड़क पर उतर आए ।प्रदर्शनकारी नेपाल में राजशाही शासन की दोबारा मांग कर रहे थे और नेपाल सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी कर रहे थे काठमांडू में जब हजारों प्रदर्शनकारी सड़क पर आगे बढ़ रहे थे, तभी पुलिस ने उन्हें रोक लिया लेकिन प्रदर्शनकारी बैरिकेड को तोड़कर आगे बढ़ना चाह रहे थे । जिसके बाद पुलिस और प्रदर्शनकारियों में तीखी बहस और झड़प शुरू हो गई तीखी झड़प शुरू होने के बाद नेपाल पुलिस ने राजशाही शासन के समर्थन में मांग करने वाले प्रदर्शनकारियों पर लाठी चार्ज शुरू कर दिया। पुलिस ने प्रदर्शनकारियों को तितर-वितर करने के लिए लाठी चार्ज किया, लेकिन इसके बाद प्रदर्शनकारी भी भड़क गए और पुलिस पर पत्थरबाजी करने लगे दोनों तरफ से जमकर ईंट व पत्थरबाजी और आंसू गैस के गोले छोड़े गए । काठमांडू की सड़क किसी जंग के मैदान जैसी दिखने लगी, इस दौरान प्रदर्शनकारियों ने जमकर तोड़फोड़ और कई जगह आगजनी भी की। नेपाल पुलिस ने भी उग्र प्रदर्शनकारियों से निपटने के लिए हर सख्ती का इस्तेमाल किया। जिस तरह का मौके पर माहौल था , उससे काठमांडू की पूरी व्यवस्था चरमरा-सी गई, हालात अभी भी गर्म है। प्रदर्शनकारी राजशाही सत्ता की वापसी की मांग को लेकर अपना आंदोलन जारी रखे हुए हैं, वहीं काठमांडू में किसी भी अप्रिय घटना से निपटने के लिए 10000 जवानों की तैनाती कर दी गई है, ताकि प्रदर्शनकारियों से सख्ती से निपटा जा सके ।


सीएम योगी पहुंचेंगे अयोध्या करेंगे कई घोषणाएं

सीएम योगी पहुंचेंगे अयोध्या करेंगे कई घोषणाएं

22 जनवरी का वो दिन जब प्रभु राम लीला की प्राण प्रतिष्ठा होगी। जिसको लेकर के अयोध्या नगरी में तैयारियां जोरों शोरों से चल रही है और यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ जो तैयारियां चल रही है ,उसकी समीक्षा को लेकर के आज एक बार फिर से अयोध्या पहुंचने वाले हैं जहां वो रामलला के दर्शन करेंगे और साथ ही हनुमानगढ़ी जाकर बजरंगबली का भी आशीर्वाद लेंगे। अयोध्या के भव्य राम मंदिर में प्रभु राम के बाल रूप के प्राण प्रतिष्ठा को अब 60 दिन से भी कम का वक्त बचा है, अब ऐसे में अयोध्या के सौंदर्यकरण को लेकर तैयारियां तेज कर दी गई हैं, अयोध्या नगरी को भव्य बनाने के लिए जगह-जगह सौंदर्यीकरण किया जा रहा है। तो वहीं अयोध्या के मकानों से लेकर दुकानों पर प्रभु राम की कई आकृतियां भी बनाई गई हैं ,जो अयोध्या की भव्यता में चार चांद लगा रहा है ,अयोध्या को भी बहुत ही खूबसूरत बनाया जा रहा है। अयोध्या मे जगह-जगह जय श्री राम लिखा हुआ है , भोलेनाथ का चिन्ह बना है, सूर्यदेव का चिन्ह बना है और घरों को एक तरीके से सजाया जा रहा है । घरों के ऊपर फरसे की डिजाइन बनी हुई है और इसी तरीके से पूरे शहर के घर एक जैसे लगेंगे। बाजारों में सुंदर-सुंदर लाइटिंग्स लगाई गई है ये पब्लिक के चलने के लिए ये प्लेटफार्म इस तरीके से बनाया गया है । 

अयोध्या में लगेगें चार चाँद

अयोध्या के अंदर जब आप प्रवेश करेंगे तो आपको पूरा अयोध्या बहुत ही खूबसूरत दिखेगी, अयोध्या में चल रहे कार्यों की समीक्षा के लिए सीएम योगी भी आज अयोध्या पहुंच रहे हैं जहां वह रामलला के दर्शन के साथ हनुमान गढ़ी में भी दर्शन पूजन करेंगे , इसके साथ ही सीएम योगी बड़ा भक्तमाल मंदिर जाएंगे और उस मंदिर में प्रभु राम और सीता को सोने का मुकुट और छत्र चढ़ाएंगे ।अयोध्या स्थित बड़ा भक्तमाल आश्रम में भगवान श्री सीताराम जी बड़ा भक्त माल बिहारी बिहार जो साढ़े फुट के विग्रह है विशाल मंदिर है और इस मंदिर में ही भगवान श्री सीताराम जी को सम्माननीय मुख्यमंत्री जी आ रहे हैं और भगवान को मुकुट धारण कराएंगे बड़ा भक्त माल मंदिर में श्री राम और सीता को जो सोने का मुकुट और छत्र चढ़ाया जाएगा उसे राजस्थान के कारीगरों ने बनाया है कारीगरों की माने तो आगे धनुष बाण भी बनाया जाएगा महाराज जी चढ़ रहे हैं ,दो छत्र है और दो मुकुट है और इसके बाद धनुष मान का है जो अभी थोड़ा समय लेके फिर चलाया जाएगा बनाएंगे ,उसको 22 जनवरी को रामलला की प्राण प्रतिष्ठा की तैयारी तो चल ही रही है। इसके साथ ही प्रभु राम के अन्य मंदिरों में भी इसे लेकर तैयारियां जोरों पर हैं। वहीं 22 जनवरी से पहले अयोध्या नगरी भव्य और खूबसूरत दिखे इसे लेकर भी तैयारियां जोरो पर हैं।


खबरें कुछ सियासत से जुड़ी हुई भी हो जाए 

लाल डायरी, सोनिया गांधी, प्रियंका गांधी, राजस्थान

राजस्थान में एक दिन बाद मतदान होना है विधानसभा चुनावों के लिए लेकिन इस बीच वहां पर लाल डायरी की चर्चा जोरों पर है। उस लाल डायरी में कांग्रेस पार्टी के जितने भी करीबी नेता है सोनिया गांधी के भाई का उस डायरी में जिक्र किया गया है, तो प्रियंका गांधी के सचिव के बारे में भी काफी कुछ कहा गया है, क्या है उस लाल डायरी का सच आपको दिखाते हैं इस रिपोर्ट में राजस्थान में चुनाव सिर पर है और इस बीच वहां लाल डायरी के कुछ नए पन्ने खुल गए हैं। पूरे चुनाव में पीएम मोदी जिस लाल डायरी की बात कर रहे थे, उस लाल डायरी में सोनिया गांधी और प्रियंका वाड्रा के नाम लिए जा रहे हैं ।राजस्थान के चुनाव में लाल डायरी का जिक्र पहले से ही किया जा रहा है, लेकिन अब उसमें गांधी परिवार से जुड़े लोगों का जिक्र होने का दावा किया गया है, लाल डायरी में मोटे तौर पर दो बड़े खुलासे होने का दावा किया जा रहा है, पहला दावा लाल डायरी में सोनिया गांधी के भाई का जिक्र है, दूसरा दावा लाल डायरी में प्रियंका गांधी के सचिव का जिक्र है । 

सरकार बनते ही काग्रेंस की उल्टी गिनती शुरू

लाल डायरी का वह पन्ना जिसमें सोनिया गांधी के भाई का जिक्र होने का दावा किया गया है , वह पन्ना टाइम्स नाउ नव भारत के पास है इस पन्ने पर लिखा है कि सीएम के ओएसडी शशिकांत शर्मा से सोनिया गांधी के भाई की मुलाकात का समय तय करने के लिए कहा गया है। सोनिया गांधी के भाई होटल शिव विलास के मालिक के पुत्र के विवाह समारोह में जयपुर आए हैं अब ऐसे में सवाल है कि वह कौन है जो सोनिया गांधी का भाई बनकर आया था। सच बात है ये कि लाल डायरी के अंदर जिस तरीके से एक विवाह समारोह के अंदर सोनिया जी के भाई के नाम से किसी को मुख्यमंत्री जी ने ठहराया था । राजस्थान में विधानसभा चुनाव 25 नवंबर को है इस चुनाव में लाल डायरी का जिक्र खूब किया गया है। यह देखने वाली बात होगी कि अशोक गहलोत को लाल डायर से कितना नुकसान पहुंचता है।