लाखों लोगों ने अपनाया हिंदू धर्म
वेस्ट अलमीरा मे भगवान नरसिंह का एक भव्य मंदिर
यह है अमेरिका के वेस्ट अलमीरा में मौजूद भगवान नरसिंह का एक भव्य मंदिर जो आज से लगभग 2 महीने पहले क्रिश्चियंस की एक सालों पुरानी हिस्टोरिकल मदर मैरी चर्च हुआ करती थी जहां पर हर रोज हजारों क्रिश्चियंस प्रेयर करने के लिए आते थे पर आज 2023 में अमेरिका की यह चर्च मजबूरी में बंद करनी पड़ी जिसका रीजन है कि चर्च में प्रेयर करने के लिए क्रिश्चियंस आते ही नहीं थे क्योंकि पिछले कुछ सालों से इस चर्च की हालत कुछ ऐसी हो गई थी कि यहां पर प्रे करने के लिए आने वाले क्रिश्चन की संख्या लगातार घटती गई जिसके बाद मजबूरी में आकर इस चर्च को बंद करना पड़ा और इस चर्च में से ईसा मसीह और मदर मैरी की स्टैचू को हटाकर मोरिसस के एक फेमस धर्म गुरु परमहंस स्वामी विश्वानंद ने इस चर्च में भगवान विष्णु के अवतार भगवान नरसिंह और भगवान श्री कृष्ण की मूर्तियों को स्थापित करके इसको एक भव्य हिंदू मंदिर में बदलना पडा
हजारो चर्चो की जगह ली मंदिरो ने
पर दोस्तों यह कहानी केवल अमेरिका की इस चर्च की नहीं बल्कि पूरे अमेरिका और यूरोप में हजारों ऐसी चर्चे हैं जहां पर प्रेयर करने के लिए कोई क्रिश्चियंस आता ही नहीं है जिनको मजबूरी में आकर या तो बंद करना पड़ रहा है या फिर उनको किराए पर अमेरिका में मौजूद हिंदू संगठनों को कीर्तन करने के लिए दे दिया जाता है यह वीडियो है लंदन की जहां पर मौजूद एक यूनियन चैपल चर्च को राधिका दास पिछले एक साल से लगा लगातार यूज कर रहे हैं हिंदू भगवानों का मनमोहक कीर्तन करने के लिए और यहां पर हैरानी की बात तो यह है कि राधिका दास के इस मनमोहक कीर्तन को सुनने के लिए हिंदू नहीं बल्कि ज्यादातर क्रिश्चन ही आते हैं जो धीरे-धीरे क्रिश्चियनिटी को छोड़कर सनातन को अडॉप्ट कर रहे हैं
किश्चयंस की तेजी से घटी संख्या
भजमन राधे राधे गोविंद गोविंद राधे राधे राधे गोविंद गोविंद राधे श्री राधे राधे गोविंद गोविंद राधे राधे गोविंदा जय जय राधे राधे लेट्स यर लेट्स यर लेट्स वन मोर वन मो वन मो ग ओ राधे राधे गोविंद गोविंद राधे धे राधे गोविंद गय पर दोस्तों अमेरिका और यूरोप में चर्चों का खालीपन क्रिश्चियनिटी के लिए कितनी बड़ी प्रॉब्लम खड़ी कर रहा है इसका अंदाजा आप जैसे कि पी रिसर्च रिपोर्ट के अनुसार सन 1976 में अमेरिका की कुल जनसंख्या के 91 पर क्रिश्चियंस थे जो 2016 में घटकर 73 पर हो गए और 2022 में अमेरिका में क्रिश्चियंस की जनसंख्या घटकर 64 पर रह गई जिसके कारण अमेरिका की इवेंजलिकल लूथरन चर्च ने अपनी 12 पर चर्च बंद करनी पड़ी और इसी प्रकार से अमेरिका की एक और चर्च द यूनाइटेड अब भी क्रिश्चियंस का यह डिक्लाइन तेजी से जारी है इसलिए प्यू रिसर्च ने अपनी 2022 की एक रिसर्च में यह बताया है कि अगर क्रिश्चियनिटी का डिक्लाइन ऐसे ही जारी रहा तो 2070 तक ईसाई अमेरिका की टोटल आबादी के आधे से भी कम रह जाएंगे क्योंकि अमेरिका के साथ-साथ दूसरे वेस्टर्न कंट्रीज में भी क्रिश्चियनिटी को छोड़कर सनातन धर्म में आने वालों का ट्रेंड इतना ज्यादा बढ़ चुका है कि अब तो क्रिश्चियन मिशनरीज को भी हर एक हिंदू फेस्टिवल्स में खुद से प्रोटेस्ट करने पड़ रहे हैं और जो क्रिश्चियंस हिंदू बन चुके हैं उनको ये क्रिश्चन प्रोटेस्टर चीक चिक कर ये बताते हैं कि नरक जाने से क्रष्ण आपको बचाएंगे नहीं बल्कि जीसस क्राइस्ट आपको बचाएंगे
धूमधाम से निकाली जाती है जगन्नाथ यात्रा
अमेरिका के शहर सैन फ्रांसिस्को की जहां पर भगवान जगन्नाथ की रथ यात्रा हर साल बहुत ही धूमधाम से निकाली जाती है और भगवान जगन्नाथ की इस रथ यात्रा में सबसे ज्यादा जनसंख्या अमेरिकन हिंदुओं की होती है जिन्होंने क्रिश्चियनिटी को छोड़कर सनातन धर्म अपनाया हुआ है जिनके लिए ये क्रिश्चियन प्रोटेस्टर हर साल प्रोटेस्ट करते हैं ताकि सनातन धर्म अपनाने वाले क्रिश्चियंस को दोबारा से क्रिश्चियनिटी में वापस लाया जा सके पर दोस्तों सनातन धर्म अपनाने के बाद ये क्रिश्चन सनातन की संस्कृति और भगवत गीता के ज्ञान से इतने ज्यादा सेटिस्फाइड हो जाते हैं कि ये इन क्रिश्चियन प्रोटेस्टर को ही उल्टा सनातन का ज्ञान देकर चले जाते हैं और जीसस क्राइस्ट को भगवान श्री कृष्णा का ही बेटा बताते हैं कि अगर ईसा मसीह सन ऑफ गॉड है तो भगवान श्री कृष्ण खुद भगवान है तो इस लॉजिक के हिसाब से सनातन धर्म में आए हुए क्रिश्चियंस ईसा मसीह को भगवान श्री कृष्णा का बेटा ही मानते हैं जैसे कि आप इस वीडियो में देख सकते हो
तो दोस्तो अमेरिका के साथ-साथ वेस्टर्न कंट्रीज में क्रिश्चियनिटी को छोड़कर सनातन धर्म अपनाने वालो की संख्या लगातार बढ़ती ही जा रही है जिसके कारण वेस्टर्न कंट्रीज में क्रिश्चियनिटी की मैसिव डिक्लाइन हो रही है तो अगर आपको यह वीडियो पसंद आई हो तो वीडियो को लाइक जरूर कर देना और अगर आपको हमारा काम पसंद आता है तो हमें सपोर्ट करने के लिए हमारे चैनल को सब्सक्राइब भी कर लेना तो थैंक्स फॉर वाचिंग
0 टिप्पणियाँ