स्वामी केशव प्रसाद मौर्य का बयान हुआ वायरल
योगी ने विधानसभा में चेताया
जातीय जनगणना पर मचे संग्राम की बिहार में जातीय गणना की रिपोर्ट सामने आने के बाद यूपी में भी इसको लेकर सियासत तेज हो गई है समाजवादी पार्टी लगातार यूपी में कास्ट सेंसेशन कराने की मांग कर रही है इसके साथ ही यूपी के डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य ने कहा कि बीजेपी जातीय जनगणना के खिलाफ नहीं है मौर्य ने कहा कि बीजेपी के लिए केवल चुनावी मुद्दा नहीं है अगर कोई गरीब है तो उसे हर जरूरी सुविधाएं मिलनी चाहिए केशव प्रसाद मौर्य ने विपक्ष की मांग को चुनावी शिगूफा करार दिया और कहा कि जनता ऐसे राजनीतिक दलों को नकार चुकी है समाजवादी पार्टी हो चाहे कांग्रेस पार्टी हो चाहे कोई भी पार्टी हो जो जाति जनगणना की बात कर रहे हैं
कांग्रेस जातिगत आरक्षण की मांग बंद करे
वह जाति के नाम पर सत्ता में रहते हुए न्याय नहीं किया अपनी पार्टी में न्याय नहीं किए सदैव पिछड़ों का दमन करने का काम किए हैं विशेष तौर से अति पिछड़ों का दमन करने का काम किए हैं उनके अधिकारों का हनन करने का काम किए हैं आज उनकी यह मांग केवल 2024 में जब उनके पास कोई चुनावी मुद्दा नहीं है जब विकास की गंगा बह रही है गरीब कल्याण की योजनाए तीव्र गति से आगे बढ़ रही हैं हर समाज के हर जाति बिरादरी का विकास हो रहा है वो उनको हजम ही नहीं हो रहा है इसलिए उनका हाजमा ठीक हो होगा 2024 में जब 80 के 80 सीटों पर भारतीय जनता पार्टी गठबंधन की जीत होगी सरकार का स्टैंड जनगणना को लेकर के जनगणना कराना जाति के आधार पर या बिना जाति के आधार पर यह भारत सरकार का काम है उस पर भारत सरकार विचार करेगी हम लोग जाति जनगणना के खिलाफ नहीं है जनगणना के कार्यक्रम जो होने वो भारत सरकार से होने राज्य सरकार से नहीं होने यह मुद्दे केवल 2024 में चुनावी मुद्दे से विहीन है इसलिए इस प्रकार के मुद्दे उठाते केशव प्रसाद मौर ने कहा कि हमें जातीय जनगणना से कोई इंकार नहीं है तो उस पर समाजवादी पार्टी नेता शिवपाल यादव ने तुरंत पलट पार किया और जातीय गणना कराने की चुनौती दी शिवपाल ने कहा कि उनकी पार्टी जातीय आधारित गणना के पक्ष में है लेकिन उन्होंने सवाल पूछा कि क्या बीजेपी के पिछड़े वर्ग के विधायक इसका विरोध कर पाएंगे के पक्ष में है और हम तो चाहेंगे जितने भी भारतीय जनता पार्टी में पिछड़े वर्ग के जितने भी विधायक हैं जितने भी हैं वो जातीय गणना के लिए मना करें कि नहीं करा पाएंगे सर सर सर सर
हमास को लेकर आईडीएफ के सेना प्रमुख का बयान आया सामने
हमास को लेकर आईडीएफ के सेना प्रमुख ने एक बड़ा बयान दिया है यह बयान क्या है आपको बता दें इजराइल हमले के अगले चरण के लिए तैयार है गाजा पर पहले से बड़ा हमला होगा यह कहा है आईडीएफ के आर्मी चीफ ने हेर जीी हले की तरफ से यह बड़ा बयान सामने आया है जिसमें कहा गया है कि सेकंड फेस की पूरी तैयारी हो चुकी है कास से हमास को पूरी तरह से खत्म करने के लिए इजराइल का प्लान तैयार है अमेरिका समेत मिडिल ईस्ट के क देश इस जंग को खत्म करने की कोशिश कर रहे हैं लेकिन तहु के कमांडर्स ने अलग प्लान बनाया इजराइल के रक्षा मंत्री यफ गैलेंट ने हमास की तबाही के लिए बड़ा विध्वंसक प्लान बनाया है आईडीएफ चीफ हेर्जी हलवी ने ऐलान किया कि इजराइल हमास पर हमले के अगले चरण के लिए तैयार है सीस फायर खत्म होते इजराइल मास पर ताबड़तोड़ हमला बोलेगा आईडीएफ प्रमुख रजी बीर शेवा स्थित सदन कमांड हेड क्वार्टर पहुंचे और सीस फायर के बाद युद्ध की तैयारी पर मोहर लगा दी ।
हेर्ज ने कहा कि हमें पता है कि अब इजराइल को क्या करना है और हम युद्ध के अगले चरण के लिए तैयार है वहीं रक्षा मंत्री यो गैलेंट का कहना है कि इजराइल ने जमीन आसमान और समंदर से गाजा पर हमले का विस्तृत प्लान तैयार कर लिया है आईडीएफ प्रमुख के मुताबिक इस बार का हमला पहले के हमले से काफी अलग होगा जिससे हमास का बचना नामुमकिन हो जाएगा बस बंको को लेकर इजराइल अभी हमले नहीं कर पा रहा है रक्ष मंत्री गैलेंट ने फिर दोहराया कि सभी बंधक को रिहा करके ही दम लेंगे और वहीं तुर्की के राष्ट्रपति ने इजराइल को द हम की युद्ध नहीं रुका तो मध्य पूर्व में तनाव पड़ेगा नेतनया सदी के सबसे क्रूर नेता एर्दोगान ने कहा एर्दोगान ने नेतनया को गाजा का कसाई कहा नेतनया ने मासूम बच्चों का कत्लेआम किया एर्दोगान का [संगीत] बयान अंकारा में संसदीय ग्रुप की बैठक को संबोधित करते हुए एर्दोगान ने इजराइल के पीएम नेतनयाहू को सदी का सबसे क्रूर नेता बताया उन्होंने कहा कि इजराइली पीएम के आदेश पर गाजा में हजारों मासूम बच्चों का कत्लेआम किया गया एर्दोगान ने इजराइल के खिलाफ जमकर जहर उगला तुर्की के राष्ट्रपति एर्दोगान ने कहा कि गाज में सदी के सबसे भयानक अत्याचारों को अंजाम दिया जा रहा है पूरे गाज को इजराइली फोर्स ने खून से लाल कर दिया है उन्होंने इजराइली पीएम नेतनयाहू को गाज का कसाई करार दिया एर्दोगान के मुताबिक इजराइली फौज ने गाजा में मानवाधिकारों की धज्जियां उड़ाई अंतरराष्ट्रीय कानूनों को तोड़ा गया तो युद्ध और मानवीय कानूनों को भी कुचल दिया गया लेकिन अमेरिका समेत पश्चिमी देशों ने इजराइल को जवाबदेह नहीं ठहराया इजराइल से किसी ने जवाब नहीं मांगा इससे पहले भी एर्दोगान ने इजराइल को आतंकी मुल्क बताया था और इजराइल के खिलाफ सैन एक्शन की धमकी दी थी इजराइल को घेरने के लिए रदवां के साथ भी रणनीति बना रहा है तो मुस्लिम देशों को भी इजराइल के खिलाफ एकजुट करने में जुटे हैं
मध्य पूर्व में चीन ने बढ़ाया दखल
लेकिन एक और सबसे बड़ी खबर जहां मध्यपूर्व में चीन ने अब दखल बढ़ा दिया है और इजराइल गाजा विवाद पर प्लान तैयार किया है आपको बता दें यूएन को चार सूत्री प्लान दिया गया है और चीन ने अब ये टू स्टेट सलूशन की पैरवी की है बताते हैं आखिर क्यों चीन मध्यपूर्व में दखल देने की कोशिश में जुटा हुआ है हालांकि उसके हित क्या है कौशिक सर यह मैं आपसे जरूर समझना चाहूंगी लेकिन सबसे पहले यह जानकारी क्योंकि अब अमेरिका को सीधी टक्कर देने के लिए मध्यपूर्व में दखल को देखते हुए खबर बड़ी है ।
इजराइल तो बहाना है
हालांकि इजराइल के खिलाफ रहकर अरब वर्ल्ड में समर्थन चीन जुटा रहा है और मध्यपूर्व में चीन के आर्थिक हित उसे फिलिस्तीन के पक्ष में भी लाते हैं इंपॉर्टेंट यह भी है कि वैश्विक परियोजनाओं के लिए मध्यपूर्व में चीन का दबदबा बहुत जरूरी भी हो जाता है तो कौशिक सर यहां चीन का यह यूएन के सामने पीस प्लान के नाम पर बातें रखना या यह कहे कि मध्य पूर्व में उसका इंटरेस्ट उसका क्या यह स्ट्रेटेजिक मूव है सर भी मुझे लगता है कि अब आप खबर की जड़प पर पहुंची हैं ये जो हमास का हमला हुआ 7 अक्टूबर का ये हमास को उन्होंने फ्रंट बनाया चाइना ईरान और इसके पीछे जो और मुस्लिम देश थे वो हमास को एक मोहरा बनाकर इजराइल पर अटैक किया गया लेकिन शायद ना हमास ने ना फिलिस्तीनिज्म इजराइल ने अपने आप को लगभग 56 पर ज्यादा बढ़ा लिया था ।
फिर बन सकते है पुराने हालात
1967 की वॉर हो जिसमें इजराइल ने अपने आप को 80 पर ज्यादा बढ़ा लिया था 2007 की वॉर हो जहां पर वेस्ट बैंक और गाजा को जो फ्रेगमेंटेशन हुआ वेस्ट बैंक फिलिस्तीन अथॉरिटी के पास चला गया और गाज हमास के रूल में आ गया था तो ये ये वॉर किस दिशा में जाएगी ये कहना मुश्किल है लेकिन गाज का फ्यूचर बहुत अनसर्टेन हो चुका है इस समय अगर गाज में हमास को पूरी तरह खत्म कर दिया गया तो टू स्टेट जो थ्योरी चाइना पेश कर रहा है उसका क्या होगा यह समझ में नहीं आता ये आ आगे आने वाली जो वॉर है उससे अनफोल्ड होगा कि इजराइल के इरादे कितने हैं वो क्या गाज को पूरी तरह से फ हम गाज के भविष्य पर तो आपने सवाल उठा दिए सर लेकिन युद्ध विराम के बीच जिस तरीके से जंग जा रही है उसको लेकर भी और बड़ी खबरें और मैं चाहूंगी मनीष आप मुझे जवाइन करिएगा क्योंकि आईडीएफ ने हमास के तीन लड़ाकों को अब मार गिराने का दावा किया है और गाज में तीन हमास लड़ा के ढेर हो चुके हैं
0 टिप्पणियाँ