रमेश बिधूड़ी का पायलट को लेकर बडा बयान आया सामने
विधानसभा चुनाव को लेकर बडी खबर
आइए अब बात करते हैं चुनावों की 2023 के चुनावी समर का सिरमौर आखिर कौन है किसकी मेहनत रंग लाई है किसका तीर निशाने पर लगा है किसने जीता जनता का भरोसा नतीजों से पहले एग्जिट पोल के जरिए इन तमाम सवालों के जवाब सामने आ चुके हैं इस बार पांच राज्यों के विधानसभा चुनावों का जो एग्जिट पोल सर्वे है वह काफी दिलचस्प है फाइनल नतीजे 3 दिसंबर को आएंगे लेकिन उससे पहले दावों का दमदार सिलसिला जारी है मध्य प्रदेश से लेकर राजस्थान और छत्तीसगढ़ से लेकर तेलंगाना तक तमाम पार्ट के नेता अपनी-अपनी जीत के ना सिर्फ दावे कर रहे हैं बल्कि बहुमत के साथ सरकार बनाने का भी दम भर रहे हैं अब सवाल है किसके दावे में कितना दम नतीजों से पहले एग्जिट पोल के आंकड़ों से कौन उत्साहित है कौन हताश है नतीजों से पहले जीत के दावों की हकीकत क्या दिख रही है तमाम सवालों के जवाब 3 दिसंबर को आपके सामने होंगे ।
लेकिन तब तक जब तक जनता का जनादेश सामने नहीं आता तब तक नेताओं के बड़े-बड़े दावों ने मौजूदा सियासत को बेहद रोचक बना रखा है और आपके सामने और आपके सामने अब हम कुछ और आंकड़े पेश करेंगे एग्जिट पोल के उससे पहले एक मेहमान हमारे साथ जुड़ गए हैं भारतीय जनता पार्टी के सांसद रमेश विधु जी विधु जी बहुत स्वागत है आपका इंडिया टीवी पर चुनाव देखें आपने आप पार्टी के लिए प्रचार में भी गए और आपके पास जिम्मेदारी खास तौर पर राजस्थान की थी उसमें भी स्पेसिफिकली टोंक का प्रभारी आपको बनाया गया था पहले तो मैं आपको आपसे पूछना चाहता हूं क्या आपका रिपोर्ट कार्ड कह रहा है राजस्थान का क्योंकि एग्जिट पोल की रिपोर्ट तो आपके लिए अच्छी नहीं है रिपोर्ट कार्ड सौरव जी पेश करती है जनता वह किसी पॉलिटिकल पार्टी या नेता के हाथ में नहीं है और जनता ने राजस्थान में मन बनाया हुआ था गहलोत सरकार के निरंकुश सरकार के खिलाफ वोट डालना था निरंकुश इन द सेंस वो उसके जो विधायक थे गहलोत साहब की मजबूरी थी ।
महिला आरक्षण भी है प्रमुख दाव
विधायकों को जोड़कर रखना और किसी भी उनकी शर्त पर कि मेरे साथ वो बने रहे में मुख्यमंत्री बना रहा हूं वो इलाके में कुछ भी करें डिस्ट्रिक्ट में कुछ भी करें तो जो उनकी लूट खसोली तो लोगों में नफरत थी उनके लोकल विधायकों के खिलाफ लोगों ने वोट डाला नंबर दो महिलाओं के मामले में जहा एक तरफ महिला सशक्तिकरण के मामले में देश के प्रधानमंत्री जी 2014 से लेकर अभी तक सभी इशू को लेकर 50 पर आबादी महिलाओं को सम्मान दिया जाए और भारत की संस्कृति भी है हमारी संस्कृति में भगवान का भी नाम स्मरण करते हैं तो देवी शक्ति का पहले करते हैं चाहे पार्वती जी का हो शिवजी से पहले चाहे कृष्ण जी से पहले राधे जी का करते हो चा भगवान श्री राम से पहले सीता जी का करते हो महिलाओं का उत्पीड़न जो राजस्थान में पिछले पांच वर्ष में हुआ है पूरे देश के 28 राज्य आठ केंद्र शासित प्रदेशों में पहले पायदान पर क्राइम अगेंस्ट वुमेन राजस्थान नंबर वन था बहने माताएं भयभीत थी भीलवाड़ा से लेकर 4 साल की बच्ची और उसको भट्टी में डाल दिया जाए लड़की हूं लड़ सकती हूं गायब रही ।
मोदी साहब की गांरटी भी तय है
चुनाव से दो दिन पहले गई आधा किलोमीटर 20 किलोमीटर दूर पहले तक उसके घर पर ढांड ब भी नहीं जा पाई थी जी तो जो असंतोष था भय था वातावरण था कि मां-बाप ये चिंतित रहते थे कि बेटी स्कूल जा रही है या कहीं काम पर जा रही है शाम को जब तक घर नहीं लौटेगी तो मां और पिता भयभीत रहते थे इस बात को लेकर ये एक फैक्टर था तो ये भ्रष्टाचार के खिलाफ यह महिला उत्पीड़न के खिलाफ जो निरंकुश सरकार रही भ्रष्टाचार को लेकर कांग्रेस पहले बदनाम है उस बात को लेकर मोदी साहब की जो गारंटी है वह विश्वसनीय गारंटी है और मोदी साहब हमारी पार्टी के हमारे विचारधारा के लीडर हैं देश के अंदर अब तो लीडर के नाम से ही लोग वोट देते हैं कांग्रेस के पास कोई लीडर नहीं है अब लीडर की बात जहां तक है तो व अशोक गहलोत साहब वो भी खुद को बड़ा लीडर मानते हैं बहरहाल अब न तारीख से पहले कोई बड़ी बात करने का मतलब नहीं एक दिन के बाद नतीजे आ जाएंगे जी लेकिन फिर भी टोंक आप गए ।
सचिन पायलट निकले खिलाड़ी
टोंक की क्या रिपोर्ट है मैं सचिन पायलट से बात कर रहा था बड़े कॉन्फिडेंट दिख रहे थे नहीं मैं भी टॉक में मैं बड़ा कॉन्फिडेंट हूं कि भारतीय जनता पार्टी वहां तीन सीटें तो निश्चित रूप से जीतेगी पायलट साहब जो कॉन्फिडेंट दिख रहे हैं ना वो पायलट साहब अपनी कोई लोकप्रियता के कारण अपने काम के कारण नहीं है एक विशेष समुदाय का 600 वोट उनके अपने समुदाय का 3035 हज वोट एक दूसरे समुदाय का 200 हज वोट जो ट्रेडिशनल कांग्रेस का है तो इसीलिए उनको लगता है कि वो जो जाति के आधार पर राजनीति वहां होती है तो उस आधार पर एक लाख वोट ये टोटल बन जाता है ा लाख व टोटल वोट है 80 प्र अगर 72 प्र पोलिंग हो गया तो 80 प्र उन लोगों ने पोल अगर कर दिया तो डेफिनेटली है कि 180000 वोट पड़ेगा और वो कॉन्फिडेंट है कि 90000 वोट को मिल जाएगा लेकिन एंटी इनकम स उनकी प्रेजेंस क्षेत्र में ना रहना वो भयंकर थी इसलिए कॉन्फिडेंट है उनके बराबर वाली तो विधानसभा है जो चाहे वो निवाई को लगाऊं चाहे उनियारा जी को लगाऊं वहां लोगों ने मन बनाया था कि किसी भी सूरत में इन विधायकों को नहीं चुनना है हमने बदर बदरपुर के मामले में बदरी के मामले बजरी के मामले में और भ्रष्टाचार का जो आलम था जमीन स्टेट के मामले में लैंड स्टेट के मामले में तो लोगों को एरिया में कभी जाना नहीं ।
उद्देश्य
विधायकों ने जो मस्ती काटी थी वो पूरे राजस्थान का हाल था वहां पर जी नहीं जैसा आपने कहा कि एक विशेष समुदाय का यानी मुस्लिम वोट उनको पड़ता है उनकी अपनी जाति का वोट पड़ता है तो गुर्जर वोट तो आपको भी आपको आप लोग क्लेम कर रहे थे आपको मिलेगा प्रधानमंत्री ने कितनी बात की गुर्जर वोट की अपनी सभा में नहीं नहीं नहीं नहीं प्रधानमंत्री जी ने गुर्जर वोट की बात नहीं की जेन हकीकत प्रधानमंत्री जी ने बयान किया था कि प्रदेश अध्यक्ष 5 साल तक बनाकर रखना और यह शो करना आज गहलोत की लीडरशिप में चुनाव लड़ उस टाइम यह शो नहीं करना कि मुख्यमंत्री कौन होगा तो एक समुदाय को धोखा दिया गया ऊपर से फका अपमान किया गया नकारा ठीक है ना जी बेहूदा जैसे शब्दों का उपयोग किया मैं करना नहीं चाहता तो कोई समुदाय राजस्थान का समुदाय राजेश पायलट को अपना नेता मानता है वहां पर जी तो राजेश पायलट को नेता मानने के कारण से उस समुदाय का अपमान जो किया है कांग्रेस ने उसको व गुर्जर समुदाय सचिन पायलट पर तो कंप्रोमाइज नहीं कर रहा था ।
लेकिन बाकी पूरे राजस्थान पर वह कांग्रेस को सबक सिखाने को तैयार बैठा हुआ था जी अब मैं आपको देखिए जयपुर धोलपुर टोंग कोटा आपकी रीजन जहां आप थे वहां का बताता हूं एग्जिट पल आप फिर आप असहमत होंगे ठीक है लेकिन फिर भी मेरे पास तो चूंकि यही आंकड़े हैं तो मैं उसकी बात कर सकता हूं जयपुर आप 20 सीट कांग्रेस 25 सीट टोंग कोटा में बीजेपी 10 और कांग्रेस 12 सीट दोनों जगहों पर जो है बढ़त कांग्रेस को दिख रही है देखो पिछली बार टॉक कोटा की स्थिति क्या थी इससे उलट थी आज जो आप दिखा रहे हैं अलवर दौसा भरतपुर की स्थिति उल्ट उलट थी वो भी अगर आप दिखाएंगे ना तो आपको जानकारी मिलेगी मैं आपके कोई चैलेंज नहीं कर रहा आपके सर्वे को सर्वे में क्या होता है सर्वे करने वाला व्यक्ति जो हो भी आपका जो भी वहां पर व्यक्ति नुमाइंदा है जिसने सर्वे किया जिस एजेंसी के थ्रू आपने कराया जो भी आपके लोग थे सर्वे कराने में उस व्यक्ति का माइंडसेट क्या है किस आधार पर क्वेश्चन कर रहा है वो किस बात को लेकर पूछ रहा है ।
निष्कर्ष
वो जैसे मेरी इस बात को कोई आपका सर्वेयर भी अगर उसको एक्सपर्ट को बैठा होगे वो बिल्कुल नहीं नकार सकता कि वहां विधायकों की बहुत एंटी इन कमसी थी उनका बहुत भ्रष्टाचार था और लोग विधायक को हराना चाहते थे लोकल तो लोग उनके पर लीडर है नहीं विधायक को वो ठहराना चाहते थे तो इसीलिए हमारे पास लीडरशिप है देश के प्रधानमंत्री की क्रेडिबिलिटी उनकी गारंटी कि जो वो पिछली बार राहुल जी ने कहा था हम सभी बेरोजगारों को बेरोजगारी भत्ता देंगे ईज क्या नौजवान समझते नहीं है कहां है हम किसानों का लोन माफ करेंगे 19400 किसानों के खिलाफ मुकदमे दर्ज हुए जेल जाना पड़ा उनकी जमीन नीलाम हुई क्या वो किसान समझ नहीं रहा है क्या तो एक वर्ग को देखने के बाद अगर एनालिसिस लगाएंगे तो वो अपनी जगह ठीक होंगे लेकिन अगर इस तरफ भी जाएंगे कि नौजवान यह बात क्यों कैसे भूल जाएगा ।
मेरा बेरोजगारी भत्ता 5 साल कहां गया ाज नौजवान को ठगाथा दिया था कांग्रेस ने राहुल जी भाषण देकर आए और चुनाव में राहुल जी लास्ट के दो दिन गए केवल इसी डर की वजह से बहन भाई दोनों लास्ट के तीन दिन में राजस्थान गए उसका अंदाजा लगा लीजिए वो भै भी थे कि उन्होंने जो वायदा किया पूरा नहीं किया जी अब जैसे अब अल्पसंख्यक वोट की बात कर लेते हैं बार बार-बार आप लोगों ने कन्हैया लाल का की हत्याकांड का मुद्दा उठाया ।
गहलोत की तुष्टीकरण नीतिया
आपने कहा कि वहां बड़ा तुष्टीकरण किया जाता है 30 त्यौहार हिंदू जो हिंदू लोग हैं वो नहीं मना सकते अशोक गहलोत ने एक बात की थी कि अगर यह टिव चल गया भारतीय जनता पार्टी का हिंदुत्व का एजेंडा चल गया तब तो मैं कुछ नहीं कह सकता वरना मेरी सरकार आ रही है अब अगर यह कहे कि ये नहीं चल गया तो मेरी सरकार आ रही है वहां मेन मुद्दा ही हिंदुत्व था एक रोड रेज में बच्चा मारा जाता है उसके परिवार को आप नौकरी देकर 50 लाख रपए कंपनसेटर हैं एक व्यक्ति की निर्मम हत्या कर दी जाती है बेकसूर की गला रेत कर उसको आप ₹ लाख का कंपनसेशन दे रहे हैं तो जो बहुसंख्यक समाज है वह इतना बेगैरत और मर भी नहीं गया कि वह सब चीजों को देख नहीं रहा है हमने हिंदुत्व अजेंडा नहीं चलाते कांग्रेस चलवा है तुष्टीकरण की राजनीति करके एक समुदाय को कंपनसेटर की मानसिकता जो है भेदभाव करने की जो कांग्रेस की मानसिकता जोड़ो तोड़ो और तोड़ो राजनीति करो तोड़ो राजनीति करो यह हम पर एलिगेशन लगता है बीजेपी पे सबका साथ सबका विकास आज मकान बन रहे हैं ।
मोदी का मैजिक चल सकेगा
मोदी जी के द्वारा सबको दिए जा रहे हैं 80 करोड़ लोगों को मुफ्त अनाज मिल रहा है क्या समुदाय को नहीं मिल रहा है क्या उज्ज्वला से कनेक्शन उस समुदाय को नहीं मिल रहा है आज भी मैं वो भारत संकल्प यात्रा निकल रही है आज भी हमारी गर्भवती कुछ बहने थ पोषण अभियान के तहत किट हमने उनको भी दिया नौजवानों को स्वध योजना से लोन भी दिया है आज ही मैं आपको किट कर भेज तो ये जो तुष्टीकरण की राजनीति का इनका मेथड रहता है कि एक फिक्स वोट बैंक को करने के बाद दूसरे समुदाय को टिकट दे दो वो समुदाय उसके साथ आ जाएगा ये देश को तोड़ने की प्रवृत्ति कांग्रेस की सत्ता के लिए हमेशा से रही है सौरभ जी कोई नई बात नहीं है कांग्रेस के लिए देखिए सर्वे यह भी बता विधु जी कि मुख्यमंत्री के चेहरे के तौर पर पहली पसंद पर नाम जो सामने आया वो अशोक गहलोत का था ।
0 टिप्पणियाँ