विधार्थी परिषद ने सभापति महोदय को ज्ञापन सौंपा 

श्री प्रताप सिंह बारहठ महाविद्यालय में शाहपुरा नगर परिषद द्वारा कुर्सियो की व्यवस्था करवाने के संबंध में सभापति को ज्ञापन दिया जिसमे महाविद्यालय इकाई अध्यक्ष अभिषेक प्रजापत ने बताया की महाविद्यालय में विधार्थियो के व परीक्षा के समय उनके साथ आए अभिभावकों के बैठने की व्यवस्था नहीं है तो इसको लेके सभापति महोदय को ज्ञापन दिया इस दौरान नगर मंत्री लोकेश कहार , पंकज सिंह , दिनेश गुज्जर, कृष्ण कुमार मीणा, हरिओम , अंकित राजौरा, राहुल , रमेश कहार , प्रिंस राणावत आदि कार्यकता मौजूद थे

- हरिओम प्रजापत