राम राजतिलक के साथ ही 10 दिवसीय रामलीला का समापन
जहाजपुर. कस्बे के बस स्टैंड पर नवयुवक कला मंडल संस्थान के तत्वावधान में आयोजित रामलीला का समापन राम राजतिलक के साथ हुआ। संस्थान के अध्यक्ष अनिलकुमार सोनी ने बताया कि रामलीला में लक्ष्मण मेघनाथ युद्ध, हनुमान-मकरध्वज संवाद, लंकेश दरबार, आदि का मंचन किया गया। अंतिम दिन रामलीला में अतिथि के रूप में कांग्रेस के राष्ट्रीय सचिव धीरज गुर्जर, पूर्व पार्षद विजय बंब, बाबूलाल खटीक, पार्षद अनिल उपाध्याय, अतुल जोशी, दीपक पंचोली मौजूद रहे। संस्थान संरक्षक प्रभुलाल पंचोली सत्येंद्र कांटिया,, बच्चू सोनी, प्रकाश गुजराती, भंवरलाल चौबे, वेद प्रकाश लखारा, राहुल खटीक ने अतिथियों का स्वागत किया।
0 टिप्पणियाँ