58 छात्रों ने नैतिक शिक्षा की परीक्षा में भाग लिया।
आर्य समाज स्कूल में महर्षि दयानद सरस्वती की 200वीं जयंती के मौके पर आर्य समाज स्कूल में बच्चों के लिए व्यक्तित्व विकास एवं नैतिक शिक्षा की परीक्षा 15 सितंबर को आयोजित हुई। जिसमें 58 बालक बालिकाओं ने भाग लिया ।
अव्वल आने वाले विद्यार्थियों को पुरस्कृत किया गया। अमित प्रजापत प्रथम, वंदना लखारा एवं रजनीश लखारा द्वितीय, आरोही बोहरा तीसरे स्थान पर रही। परीक्षा में भाग लेने वाले 58 विद्यार्थियों को प्रमाण पत्र प्रदान किया। इस मौके पर हीरालाल आर्य, रामस्वरूप काबरा, ओमप्रकाश चितलांगिया, सुनीलकुमार बेली ने पुरस्कार वितरित किए।
0 टिप्पणियाँ