हिंदू युवा वाहिनी की कार्यकारिणी घोषित
शाहपुरा | हिन्दु युवा वाहिनी शाहपुरा जिला बैठक शनिवार को श्री राम मंदिर में महंत सीताराम बाबा के सानिध्य एवं जिलाध्यक्ष चीनू बैरागी की अध्यक्षता में हुई। बैठक में जिलाध्यक्ष बैरागी ने कार्यकारिणी का विस्तार करते हुए राजू कहार, पवन कुमार वैष्णव, महेन्द्र रायका और प्रदीप सुवालका को जिला उपाध्यक्ष, सूरज जांगिड़ और अनिल जाट को जिला मंत्री बनाया। इसके अलावा कोटड़ी तहसील अध्यक्ष पद पर भगवान सिंह खोलपुरा कोटड़ी, बनेड़ा तहसील अध्यक्ष पद पर दीपक वैष्णव, शाहपुरा तहसील संयोजक पद पर विश्वजीत सिंह राणावत, शाहपुरा ग्रामीण अध्यक्ष पद पर अंकित लखारा, शाहपुरा ग्रामीण संयोजक पद पर घनश्याम सिंह राणावत तहनाल, रायला अध्यक्ष पद पर शिवलाल माली, जहाजपुर तहसील संयोजक पद पर महेन्द्र माली उलेला, पारोली तहसील संयोजक पद पर रामसुख सुवालका तथा शाहपुरा नगर अध्यक्ष निखिल जीनगर को बनाया है। जिलाध्यक्ष ने सभी को संगठन की रीति-नीति पर चलने तथा संगठन हित में कार्य करने के निर्देश दिए।
0 टिप्पणियाँ