नगरपालिका ने भंवर कला तालाब के पास बनाई सब्जी मंडी अब नशेड़ियों का अड्डा बनी ...
12 लाख की लागत से बनी सब्जी मंडी उद्घाटन के 4 साल बाद भी शुरू नहीं हुई, बस स्टैंड पर लग रहा सब्जी बाजार ,नगर पालिका की ओर से लाखों रुपए खर्च कर भंवरकला तालाब के पास बनाई सब्जी मण्डी उदघाटन के चार साल बाद भी शुरू नहीं हो पाई। नवनिर्मित सब्जी मण्डी नशेड़ियों की शरणगाह बनी हुई है। वहीं बस स्टैण्ड के मुख्य दरवाजे पर सब्जी मण्डी होने से आमजन को तो खासी परेशानी होती ही है, साथ ही जानवरों के जमावड़े से आए दिन दुर्घटनाएं हो रही है। नगर पालिका ने तालाब के किनारे पर करीब 12 लाख रुपए की लागत से सब्जी मण्डी का निर्माण किया था। चार साल पूर्व नवंबर 2019 में सब्जी मण्डी का शुभारंभ बीज निगम के अध्यक्ष धीरज गुर्जर और तत्कालीन नगर पालिका अध्यक्ष विवेक मीणा द्वारा करने के बाद भी यहां सब्जी मण्डी प्रारंभ नहीं हो सकी।
दिनभर बने रहते हैं जाम के हालात ...
बस स्टैण्ड के मुख्य द्वार पर सब्जी मंडी लगने से सुबह नौ बजे तक नगर के भीतर प्रवेश करने वाले दुपहिया वाहन चालक आमजन को जाम की स्थिति का सामना करना पड़ता है। दिनभर भी ऐसी ही स्थिति कई बार बनती है। नगर और सभी गांवों को जहाजपुर चिकित्सालय में जाने वाले लोगों को बस स्टैण्ड होकर ही जाना पड़ता है। यहां सब्जी मंडी के चलते कई बार जाम के चलते पन्द्रह से बीस मिनट तक एंबुलेंस भी फंस जाती है।
झगड़ा होना आम बात रोज होती हैं दुर्घटनाएं ...
बस स्टैण्ड पर सब्जी और फल के ठेले वालों ने कब्जा कर रखा है। कई हाथ ठेले वाले तो दुकानों के बाहर जबरन ठेला लगाते हैं। जिससे दुकानदारों और ठेले वालों के बीच में झगड़ा होना आम बात है। इसी तरह से सब्जी और फल वालों के द्वारा सड़े गले फल सब्जी फेंकने से मवेशियों का जमावड़ा रहता है। इससे आए दिन दो पहिया वाहन चालक दुर्घटना का शिकार होते हैं।
0 टिप्पणियाँ