बागर_के_बालाजी_पण्डेर

पंडेर कस्बे के बागर के बालाजी मंदिर में बुधवार को बजरंग दल के तत्वावधान में शस्त्र पूजन किया गया। राजेंद्र चतुर्वेदी, कैलाश कूलवाल, जहाजपुर प्रखंड संयोजक जितेंद्र मीणा ने सेवा का संकल्प दिलाया। संचालन जितेंद्र मीणा ने किया। 

इस मौके पर जहाजपुर प्रखंड संयोजक जितेंद्र मीणा, अजय सुवालका, सुरेश माली, हेमराज जाट, राजेंद्र मीणा, लाडूराम भाट, सुनील तेली, मुकेश भाट, चंद्र प्रकाश भाट, नरेश भाट, पन्नालाल भाट, देवराज, परमेश्वर, विष्णु, ललित, धीरज, युवराज भाट आदि मौजूद रहे।