Bhilwara से सात ने किया RAS qualify
ईश्वर गुर्जरः रैंक 22... कई परीक्षाओं में फेल होने के बावजूद मिली यह बड़ी सफलता
भीलवाड़ा जिले की करेड़ा तहसील की पंचायत ज्ञानगढ़ के छोटे से गांव भाम्बर का बाड़िया के रहने वाले ईश्वर गुर्जर ने आरएएस परीक्षा में 22वीं रैंक हासिल की है। ईश्वर अपने गांव में पहला व्यक्ति है जो आरएएस बना है। दसवीं में एक बार फेल होने वाले ईश्वर ने आरएएस बनकर दिखा दिया कि एक बार की असफलता से सफलता के रास्ते बंद नहीं होते। दसवीं में फेल होने के बाद स्कूल के शिक्षकों की प्रेरणा से फिर से पढ़ाई में मेहनत की। फिर भी ईश्वर पढ़ाई में सामान्य विद्यार्थी ही रहा। वनरक्षक, पटवारी, जेल प्रहरी, आरएएस 2018 जैसी कई परीक्षाओं में ईश्वर फेल हुआ है। होनहार विद्यार्थी की श्रेणी में नहीं होने के बावजूद आज आरएएस परीक्षा पास कर ली। 2018 में रीट परीक्षा पास कर प्राइमरी टीचर बनने के बाद ईश्वर में आत्मविश्वास जागा और उसने आरएएस की तैयारी शुरू की। यह सफलता दूसरे प्रयास में हासिल हुई है। राजस्थान सब-इंस्पेक्टर में भी इनका चयन हो चुका है और यूपीएसएसी सीएसई में भी 644 रैंक प्राप्त कर ये आईआरएस बन चुके हैं। आर्थिक रूप से कमजोर ईश्वर का परिवार खेती-किसानी से अपना गुजारा करता है। घर में पढ़ाई का माहौल नहीं होने के बावजूद गुर्जर ने प्रदेश की सर्वोच्च परीक्षा में अच्छी रैंक हासिल की।
सोनू गुर्जर : रैंक 180, एमबीसी रैंक 4
सोनू गुर्जर छोटे से गांव परा के रहने वाले हैं। इनकी 180 रैंक बनी है। स्कूल में पढ़ाई करते हुए ही उसने आरएएस बनने का सपना बुन लिया था। इसके लिए उन्होंने लगन से पढ़ाई की और दो अन्य सरकारी नौकरी भी हासिल की, लेकिन लक्ष्य आरएएस परीक्षा पास करना था। पहले ही प्रयास में पटवारी व इसके बाद ग्राम विकास अधिकारी की परीक्षा पास की। सोनू ने एमबीसी वर्ग से राजस्थान में चौथी रैंक बनाई और अपना सपना पूरा किया।
अंकित सामरिया : रैंक 172, एससी रैंक 3
भीलवाड़ा के रहने वाले अंकित सामरिया वर्तमान में चित्तौड़गढ़ के भूपालसागर में तहसीलदार के तौर पर कार्यरत हैं। इनके पिता ज्ञानमल खटीक भी रिटायर्ड आरएएस अधिकारी रहे हैं। परिवार में पढ़ाई का माहौल मिलने के साथ ही पिता से भी मार्गदर्शन मिला। आरएएस परीक्षा के तीसरे प्रयास में अंकित को यह सफलता मिली है। इनकी पूरी शिक्षा भीलवाड़ा से ही हुई है और बिना किसी तरह की कोचिंग के इन्होंने सेल्फ स्टडी से यह परीक्षा पास की है। यह इनकी 8वीं सरकारी नौकरी है।
0 टिप्पणियाँ