जहाजपुर कस्बे के पास घाटा रानी मार्ग पर बनास नदी व पहाड़ों के बीच स्थित रावत खेड़ा गाँव क्षेत्र में अपने कामों को लेकर जाना जाता है।
चुनावी समय में नेता, प्रत्याशी अपने-अपने तरीके से गाव के लोगों से झूठे वादे व घोषणा करके चले जाते हैं । गांव के नेता,सरपंच भ्रष्टाचार मे लिप्त रहते है। जिससे यह गांव विकास से अछूता रह गया है।
लेकिन गांव का युवा वर्ग इन दिनों गाव के विकास में अपना योगदान दे रहे हैं। समय-समय पर युवाओं द्वारा गांव में सफाई का कार्य किया जाता है। गांव में भगवा ध्वज लगाये गये है । जगह-जगह धार्मिक स्लोगन लिखे है। रोज सुबह- शाम हनुमान चालीसा व भजन - आरती चलाये जाते हैं। गाँव में सगस जी का प्रसिद्ध मंदिर भी है। #news
गांव के ही युवाओं ने श्रीराम सेना ग्रुप बनाकर गांव के विकास को गति प्रदान की है। जिसमें लेखराज, विकी, ठाकुर, सोनू, रवि, नन्दकिशोर,बन्टी, मनीष, कपील, बनवारी,अमित, अशोक, अनुराज, धीरज आदि शामिल हैं।
हालांकि गांव में नालियों व पेयजल सड़क आदि की समस्याएं रहती है। लेकिन युवाओं का इस प्रकार से धार्मिक क्षेत्र में आगे आना एक अहम बात है।
#rawatkhera , #jahazpur , #bhilwara
0 टिप्पणियाँ