पूर्व_मुख्यमंत्री_वसुंधरा_राजे_कल_भीलवाड़ा_आएगी

पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे 3 नवंबर को भीलवाड़ा आएंगी। वे यहां पर भीलवाड़ा विधानसभा सीट से भाजपा प्रत्याशी विट्ठलशंकर अवस्थी के नामांकन कार्यक्रम में आ रही हैं। वे करीब 11 बजे भीलवाड़ा पहुंचेगी। राजे के यहां पर जनसभा और रोड शो का कार्यक्रम भी प्रस्तावित है।