राहुल गांधी ने इन दिनों मध्य प्रदेश में चुनाव प्रचार कर रहे हैं और इसी प्रचार के दौरान राहुल गांधी से पॉलिटिकल ब्लंडर हो गया राहुल गांधी ने जाने-अनजाने में नरेंद्र मोदी की सरकार का ही प्रचार कर डाला। सियासी पिच पर नरेंद्र मोदी को हिट करने के चक्कर में राहुल गांधी ने उन्हें फ्री हिट का भरपूर मौका दिया और नरेंद्र मोदी फ्री के मौके छोड़ने वालों में से तो है नहीं है
पहले राहुल गांधी का वह बयान पढिए जिससे बैठे बिठाए पीएम मोदी के काम का प्रचार हो गया
पीएम मोदी ने राहुल गांधी को मूर्खों का सरदार बताया आप मोबाइल फोन के पीछे देखो शर्ट के पीछे देखो जूते के नीचे देखो मेड इन चाइना दिखेगा हम सही बात ना आपने आपने कभी किसी कैमरा के पीछे शर्ट के पीछे मेड इन मध्य प्रदेश देखा है नहीं देखा यह हम करना चाहते हैं मैं चाहता हूं हमारी सरकार आने के बाद यहां जो लाखों करोड़ों युवा है वह बेरोजगार ना रहे वह फैक्ट्रियों में काम करें और ऐसा एक दिन आए जब चाइना में कोई युवा हो वह अपना मोबाइल फोन निकाले उसके पीछे देखे उसके पीछे लिखा हो मेड इन मध्य प्रदेश और वह कहे यह मध्य प्रदेश कहां है मैं जाकर देखना चाहता हूं यह कौन सी जगह है जिसने हमारी सारी की सारी नौकरियां ले ली और मेड इन चाइना को मेड इन मध्य प्रदेश बना दि ये यह हमारा सपना है
पहले तो राहुल गांधी का यह बयान सुनकर ही सिर चकरा जाएगा क्योंकि मेड इन चाइना की जगह मेड इन इंडिया की बात नहीं कर रहे वो मेड इन मध्य प्रदेश की बात कर रहे है, यह तो अलग ही बात होगी राहुल गांधी यह बताएं कि चीन में बने प्रोडक्ट पर मेड इन शिंजियांग या मेड इन शंगाई लिखा होता है क्या।
लेकिन राहुल गांधी ऐसी बातें चुनाव प्रचार में कह रहे प्रचार के दौरान राहुल गांधी ने जनता से कहा कि शर्ट जूते कैमरा मोबाइल फोन मेड इन चाइना के हैं जबकि इसका सपना उनका सपना यह है कि यह मेड इन मध्य प्रदेश राहुल गांधी को मोबाइल फोन को लेकर जो उनका दावा है उसने प्रधानमंत्री मोदी को मौका दिया कि वह देश को बता सके कि उनकी सरकार में किस लेवल पर काम हो रहा है राहुल गांधी बोलते नहीं नरेंद्र मोदी बताते नहीं और ना ही इस पर मीडिया में चर्चा होती है
पीएम मोदी ने राहुल गांधी को मूर्खों का सरदार कह दिया और फिर अपनी बातें बताई एक बार पढिए उन्होंने क्या कहा
एक महा ज्ञानी कांग्रेस के कह रहे थे कि आप सबके पास मेड इन चाइना मोबाइल फोन होता है अरे मूर्खों के सरदार किस दुनिया में रहते हैं लोग कांग्रेस के नेताओं को अपने देश की उपलब्धियां ना देखने की मानसिक बीमारी हो गई है
दरअसल प्रधानमंत्री मोदी ने राहुल गांधी के ज्ञान पर सवाल इसलिए उठाए क्योंकि राहुल गांधी ने यह दावा किया कि भारत में तो लोग मेड इन चाइना मोबाइल फोन इस्तेमाल कर रहे हैं शायद राहुल गांधी को यह नहीं पता कि नरेंद्र मोदी की सरकार में भारत ने मोबाइल प्रोडक्शन कैसे बमबम हो गया शायद राहुल गांधी को उनकी रिसर्च टीम ने यह नहीं बताया कि अगर आप देखेंगे और यही सब बातें देखिए अगर राहुल गांधी नहीं बोलते इतनी चर्चा नहीं होती तो बहुत लोगों को हो सकता है पता भी नहीं होता कि किस तरह से मोबाइल सेक्टर में मैन्युफैक्चरिंग सेक्टर में भारत ने नरेंद्र मोदी के अंडर काम किया है
भारत में कितनी मोबाइल Manufacturing होती है
2022 भारत में जो कुल मोबाइल उसका 98 प्रतिशत यानी अगर 100 मोबाइल भारत में तो 98 पर मोबाइल जो है वह मेड इन इंडिया है मेड इन इंडिया 100 मोबाइल अगर भारत में है इस वक्त मार्केट में तो उसमें से 98 भारत का बना हुआ है और भारत दुनिया में दुनिया में मोबाइल प्रोडक्शन मोबाइल बनाने में भारत का रैंक जो है वह सेकंड हो चुका है दूसरे नंबर पर है
भारत अब राहुल गांधी नहीं बोलते तो कितने लोगों को पता था कि भारत ने यह ऊंचाइयां छू ली है दुनिया में मोबाइल एक्सपोर्ट में भारत तीसरे नंबर पर आ गया है 2014 से अगर आप देखेंगे 14 से 2022 इस दौरान 200 करोड़ मोबाइल एक्सपोर्ट किए भारत में 200 करोड़ मोबाइल एक्सपोर्ट किए भारत में इन आ सालों में मोबाइल सेट और भारत में हर साल हर साल करीब 27 करोड़ मोबाइल का प्रोडक्शन हो रहा है 27 करोड़ मोबाइल हर साल लगभग बनते हैं और यह इस साल 31 दिसंबर 2023 तक का अनुमान इन्हीं आंकड़ों के दम पर आज पीएम मोदी ने राहुल गांधी की क्लास लगा दी
पता नहीं विदेश के वह कौन से चश्मे पहने हैं उनको देश की स्थिति का पता ही नहीं दिखता है आज भारत दुनिया सच्चाई क्या है आज भारत दुनिया में मोबाइल फोन का दूसरा सबसे बड़ा निर्माता है जब कांग्रेस केंद्र सरकार में थी तो भारत में हर साल 200 हजार करोड़ रुपए से भी कम के मोबाइल फोन बना करते थे करीब-करीब एक लाख करोड़ रुपए का मोबाइल तो भारत दूसरे देशों को एक्सपोर्ट करता है
अब इसीलिए ममता बनर्जी कहती हैं कि राहुल गांधी बीजेपी की टीआरपी है क्योंकि राहुल गांधी ना यह बिना फैक्ट वाली बातें बोलते और ना ही इस देश में यह सारी बातें आम लोगों तक पहुंच रही होती कि कैसे मोबाइल सेक्टर में भारत ने काम किया आज की डेट में दुनिया की लगभग सभी बड़ी मोबाइल कंपनियां अब भारत में मोबाइल बना रही है ।
0 टिप्पणियाँ