स्वामी प्रसाद मौर्य का नया विवाद

समाजवादी पार्टी के नेता ने UP मे दिया माता लक्ष्मी पर आपतिजनक बयान

अक्सर विवादों में रहने वाले स्वामी प्रसाद मौर्य का नया विवाद इस बार स्वामी प्रसाद मौर्य ने दिवाली के दिन मां लक्ष्मी को लेकर आपत्तिजनक बयान दिया है स्वामी प्रसाद मौर्य ने सोशल मीडिया पर अपनी पत्नी की पूजा करते हुए लिखा है कि चार हाथ आठ हाथ 10 हाथ 20 हाथ हजार हाथ वाला बच्चा आज तक पैदा ही नहीं हुआ तो चार हाथ वाली लक्ष्मी जी कैसे पैदा हो सकती है अब इस पर कोहराम मच गया है स्वामी प्रसाद मौरी अपनी धर्म पत्नी को हार पहनाते टीका लगाते हुए और गिफ्ट देते हुए एक तस्वीर पोस्ट करते हैं एक तस्वीर में एक छोटा बच्चा तौलिए से उनकी पत्नी के पैर भी पोच हुए नजर आता है लेकिन इन तस्वीरों के साथ स्वामी प्रसाद मौरी जो लिखते हैं उसने पूरे देश में जैसे कोहराम सम मझा दिया है सनातन धर्म के मानने वाले हर सनातनी को झकझोर दिया है तो सबसे पहले आपको दिखाते हैं कि स्वामी प्रसाद मौर्य ने आखिर लिखा क्या है 

क्या है पूरा मामला?

दीपोत्सव के अवसर पर अपनी पत्नी का पूजा व सम्मान करते हुए कहा कि पूरे विश्व के प्रत्येक धर्म जाति नस्ल रंग व देश में पैदा होने वाले बच्चों के दो हाथ दो पैर दो कान दो आंख दो छिद्रों वाली नाक के साथ एक सिर पेट व पीठी होती है चार हाथ आठ हाथ 10 हाथ 20 हाथ व हजार हाथ वाला बच्चा आज तक पैदा नहीं हुआ तो चार हाथ वाली लक्ष्मी कैसे पैदा हो सकती यदि आप लक्ष्मी देवी की पूजा करना ही चाहते हैं तो अपने घरवाली की पूजा सम्मान करें जो सही मायने में देवी है क्योंकि आपके घर परिवार का पालन पोषण सुख समृद्धि खानपान व देखभाल की जिम्मेदारी बहुत ही निष्ठा के साथ निभाती 

समाजवादी पार्टी के नेता ने UP मे दिया माता लक्ष्मी पर आपतिजनक बयान

हिदू धर्म पर अक्सर विवादित बयान देने वाले स्वामी प्रसाद मौर्य अपनी इस पोस्ट पर कोई पछतावा कर पाते बल्कि उन्होंने इसके बाद जो बयान दिया वह भी भड़काऊ ही दिया सुनिए केवल चार हाथ ही नहीं कहा हूं चार हाथ आठ हाथ 10 हाथ 20 हाथ हजार हाथ वाला बच्चा आज तक पूरी दुनिया में नहीं पैदा हुआ है और यदि कहीं पैदा हुआ हो तो उनको मैं चुनौती देता हूं व उसे हमें बताए हम उसे स्वीकार करेंगे कल्पना के आधार पर हम किसी को हजार हाथ वाला बना दे किसी को 20 हाथ वाला बना दे किसी को 10 हाथ वाला बना दे किसी को चार हाथ वाला बना दे तो कल्पना कल्पना होती है कल्पना हवा हवाई होती है इसलिए मैंने तो वह बात कही है जो व्यवहारिक है सत्य पर आधारित है वैज्ञानिक भी है और सनातन भी है तो मैं सनातन धर्म के मुताबिक अपनी बात को रखा है अगर किसी को कोई तराज है तो मैं यह भी कहना चाहता हूं यह बात मैंने लोगों से अपील किया कि अपनी अपनी घरवाली का सम्मान करना प्रारंभ करें तो इससे घर की सुख समृद्धि आगे बढ़ेगी क्योंकि सही माने में घर की लक्ष्मी वही है 

स्वामी प्रसाद पर अब पूरा संत समाज भड़का हुआ है हर कोई कह रहा है कि मां लक्ष्मी के बाद कोई ऐसा कैसे बोल सकता है स्वामी प्रसाद मौर्या के मुंह में बवासीर हो गई है स्वामी प्रसाद मौर्या जी को इलाज की बहुत जरूरत है मैं योगी आदित्यनाथ जी से कहूंगा कि उनके बोलने पर पाबंदी लेकिन स्वामी प्रसाद मौर्य ने मां लक्ष्मी के बारे में जो बोला जो लिखा अब संत कह रहे हैं उन्होंने मां लक्ष्मी का सबसे बड़ा अपमान किया है 

समाजवादी पार्टी के नेता ने UP मे दिया माता लक्ष्मी पर आपतिजनक बयान

आज तक मालक्ष्मी पर स्वामी प्रसाद मौर्य के बयान ने भूचाल ला दिया सारे संतो ने जबरदस्त गुस्सा दिखाया है क्रोध भी है और आक्रोश भी अयोध्या के महंत परमहंस ने तो यहां तक कह दिया कि अगर अशन पर ना बैठे होते तो खुद तलवार से स्वामी प्रसाद मौर्य का गला काट देते तो कई संत कह रहे हैं कि स्वामी प्रसाद मौर्य का दिमागी संतुलन बिगड़ गया है उन्हें सख्त इलाज इलाज की जरूरत है 

पढिए संत समाज की टिप्पणिया 

आइए देखते हैं लक्ष्मी का अपमान स्वामी प्रसाद मौर्य पर संग्राम हम कि इसको वही जूता लगे और चौराहे पर जूता लगे जिससे ये अच्छी प्रकार से समझाए कि लक्ष्मी क्या है , और सनातन धर्म क्या है जब सनातन धर्म के लोग इस प्रकार से लक्ष्मी के सेवक भक्त कठोर कदम उठाएंगे तभी इसको ज्ञान होगा वैसे इसका विनाश जो विनाश होना होता है जैसे आग जब बुने होती है भवती बहुत जोर से है तो य आग भग भक रहा है सनातन धर्म के ऊपर बारंबार हस्तक्षेप कर रहा है पहले रामायण पर किया अब लक्ष्मी की कर रहा है कि लक्ष्मी माता चार भुजा वाली होती है जब राक्षसी प्रवृत क्या है ये राक्षसी खानदानी है

समाजवादी पार्टी के नेता ने UP मे दिया माता लक्ष्मी पर आपतिजनक बयान

इस समय मैं भारत को संवैधानिक रूप से हिंदू राष्ट्र घोषित कराने के लिए अमरण अनशन पर हूं नहीं तो मैं स्वयं तलवार लेकर के जाता और इस दुष्ट का गर्दन काट के ही लौटता मैं और सनातन धर्म के विरोध में इस तरह की अपमान अपमान जनक टिप्पणी बर्दाश्त नहीं की जाएगी चाहे कोई भी हो और ये उसी तरह से है कि जिस तरह से राक्षस हुआ करते थे पहले यह राक्षस है इस युग के और राक्षसों का वध प्रभु श्री राम ने भी किया है भगवान श्री कृष्ण ने भी किया है और अब जरूरत है कि सनातनी भी जो इस तरह के राक्षस हैं उनका वध करें हम पहले प्रयास करेंगे कि स्वतः संज्ञान लेकर के इनके ऊपर एनस के तहत कारवाई हो और अगर ऐसा नहीं होता है तो हमारी मजबूरी होगी लक्ष्मी का अपमान मतलब समस्त भारत की नारियों का अपमान है 

समाजवादी पार्टी के नेता ने UP मे दिया माता लक्ष्मी पर आपतिजनक बयान

यह मानसिक खोकला हो गया है पाखंड पाखंडी है और बहुत जल्दी यह या तो कारागार के अंदर जाएगा या फिर भगवान के यमलोक पहुंच जाएगा क्योंकि जितने भी नास्तिक प्रवृति के लोग होते हैं वह भगवान की देवीय शक्ति को स्वीकार नहीं कर पाते रही बात कि देवी देवताओं के असंख्य हाथ और असंख्य पैर क्यों हैं देखिए अतिशयोक्ति नहीं है यह चार युग हुए हैं सतयुग त्रेता द्वापर और कलयुग प्रत्येक युग में जिस प्रकार मनुष्य आज आप देखते हो बिना तार के आप मोबाइल से मोबाइल बात करते हो यहां का पिक्चर आप अमेरिका भेज देते हो लेकिन आज से 40 साल पहले कोई इस बात को विश्वास करने वाला नहीं नहीं था यह असंख्य हाथ और असंख्य पैर का मतलब क्या होता है कि तत्कालीन देवी देवताओं में इतनी शक्ति होती थी कि वह हजारों लाखों लोग का काम एक ही देवता कर देते थे 

समाजवादी पार्टी के नेता ने UP मे दिया माता लक्ष्मी पर आपतिजनक बयान

स्वामी प्रसाद मौर्या जी को सबसे पहले अपने पर देखना चाहिए नारी का अगर सम्मान कर रहे हैं दूसरी तरफ देवियों का अपमान कर रहे हैं तो इससे बड़ा निंदनीय कुछ नहीं हो सकता अपने अपने को एक दिमाग थोड़ा ठीक करें योग करें प्राणायाम करें तो शायद ठीक होगा और उत्तर प्रदेश के मुख मंत्री माननीय योगी आदित्यनाथ जी से भी मेरा निवेदन है कि इन परे रोका जाए इन परे विराम लगाया जाए और नहीं मानते हैं तो इन परे बुलडोजर चलाया जाए 

स्वामी प्रसाद मौर्या मानसिक रूप से दिवालिया हैं मैं बहुत बार कह चुका हूं कि सरकारी खर्चे पर इनका इलाज कराए जाने की आवश्यकता है इनको ना तो धर्म के बारे में ज्ञान है और ना ही कुछ सामाजिक जानकारी है कुछ भी अनाप सनाप बोलते रहते हैं जिस तरीके से उन्होंने माता लक्ष्मी के बारे में बोला है ऐसे ही दो हाथ दो नाक दो आंखों वाले तो मोदी जी भी हैं और वो देश के प्रधानमंत्री हैं और व वही दो हाथ दो नाक दो आंखों वाले जो है स्वामी प्रसाद मौर्य हैं जो भोक रहे हैं तो इससे कोई फर्क नहीं पड़ता ऐसे व्यक्तियों पर लगाम लगाने की आवश्यकता है चूंकि सनातन धर्मी सहिष्णु हैं इनको जवाब नहीं देना चाहते हैं हमने कभी भी इस तरह के लोगों के साथ वार्तालाप करना उचित नहीं समझा है क्योंकि यह लोग अज्ञानी लोग हैं इनको ज्ञान की आवश्यकता है इन्हें ज्ञान लेना चाहिए और यह पागलों को ज्ञान पागल खाने में मिलता है तो मैं चाहता हूं स्वामी प्रसाद मौर्या वहां जाए और अपना इलाज कराए