जलझूलनी महोत्सव में जमी एक शाम श्याम के नाम भजन संध्या


पंडेर

पंडेर कस्बे में जलझूलनी एकादशी पर चारभुजा नाथ ,लक्ष्मीनाथ ,रघुनाथ नाथ जी ,सीताराम जी ,नवल श्याम, कुंज बिहारी ,रेगर समाज बाबा रामदेव, बैरवा समाज बाबा रामदेव सहित 8 मंदिरों के बेवाण का जुलूस निकला। ठाकुर जी को जल विहार कराया। 6 मंदिरों के बेवाण शाम 7.30 बजे राउमावि में जलझूलनी एकादशी महोत्सव में पहुंचे। एक शाम श्याम के नाम भजन संध्या का आयोजन विनायक मंडल के तत्वावधान में हुआ। विनायक मंडल के सदस्य सुशील कुमार जैन ने बताया कि भजन तू संध्या कार्यक्रम के ,मुख्य अतिथि जहाजपुर कांग्रेस ओबीसी ब्लॉक अध्यक्ष मुकेश कुमार जाट थे।


  • गायक गोकुल शर्मा ,बनवारी सेन व रिंकू शर्मा थे। नृत्यांगना काजल मेहरा , दिप्ती राव व कॉमेडियन कमल ठाला थे। संचालन लक्ष्मीकांत लक्षकार ने किया।
  •  विनायक मंडल समिति को 61 हजार रुपए , मुख्य अतिथि ममता मुकेश कुमार जाट 11 हजार रुपए।

पूर्व सरपंच प्रतिनिधि मुकेश कुमार व्यास कैलाश चंद्र तिवाड़ीए आरआर ईंट उद्योगए जोधपुर मिष्ठात्रए महावीर प्रसाद मालीए राजमल माली ने 5100.5100 रुपए दिए।